सीतामढ़ी : सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उक्त मुकदमे की प्रति कोर्ट को ईमेल के माध्यम से भेजी गई है.यह केस अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने किया है जिसको लेकर सीजेएम राजेश पाण्डे द्वारा शुक्रवार को मामले पर सुनवाई की जायेगी.


लगा धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप


इस मुकदमे में अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने ममता बनर्जी व कल्याण बनर्जी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व देश में सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया है. इनकी माने तो बीते दिनों में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में उनके सांसद कल्याण बनर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति सनातन धर्म के आराध्य प्रभू श्रीराम व माता सीता के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उक्त टिप्पणी से उनके धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है.


अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने अपने द्वारा दर्ज किए गए केस में कहा है कि बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाला है. इसी को लेकर ममता के समक्ष उनके सांसद द्वारा एक साजिश के तहत दूसरे धर्म के लोगों के बीच उक्त बयान देकर देश में दंगा कराने की कोशिश की जा रही है.इस मामले पर आज सीजेएम राजेश पाण्डे द्वारा सुनवाई की जायेगी.