बिहार में महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत 4 पर मुकदमा दर्ज, पान मसाला के प्रचार मामले में 27 को होगी सुनवाई
सामाजिक कार्यकर्ता का आरोप है कि इन फिल्म स्टार्स को लाखों लोग फॉलो करते हैं जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. ये स्टार्स सिर्फ पैसै के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में फिल्मस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह पर पान मसाला (गुटखा) का प्रचार करने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने यह केस दर्ज कराया है. इस मामले की सुनवाई 27 मई को होगी. सामाजिक कार्यकर्ता इन फिल्मस्टार्स द्वारा किए जा रहे पान मसाला के विज्ञापन से काफी आहत हैं.
तमन्ना हाशमी ने कहा कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने स्टारडम और पापुलैरिटी का गलत इस्तेमाल कर रहें हैं. देश में लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं और वो गुटखा का प्रचार करते हैं. वो गुटखा जिसको खाने से हमे-आपसभी को कैंसर हो सकता है. ये स्टार्स सिर्फ पैसै के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हाशमी ने कहा कि इसी से आहत होकर आज मैंने मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में आईपीसी की धारा 467, 468, 420, 120बी, 311 के तहत मुकदमा दर्ज कराया हूं, जिसे माननीय न्यायालय ने स्वीकार किया है और इस मामले पर सुनवाई की तारिख 27 मई 2022 को रखी है.
ये भी पढ़ें- सोनू ने सोनू की सुन ली... नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने की व्यवस्था, पढ़ें क्या कहा
इलायती के नाम पर होता है पान मसाल के ब्रांड का प्रचार
गौरतलब है कि हाल ही में पान मसाला और गुटखा के विज्ञापन को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसे लेकर फिल्मस्टार अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. दरअसल, अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक पान मसाले के विज्ञापन में नजर आए थे. वहीं, एक अन्य विज्ञापन में वो तंबाकू का विरोध करते नजर आते हैं. इसी को लेकर जब विवाद बढ़ा तो अक्षय ने माफी मांगी और मामला रफा-दफा कर दिया. हालांकि, अजय देवगन और शाहरुख खान द्वारा विमल इलायची का प्रचार अब भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- IN PICS: ग्लैमरस के बाद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Prachi Singh, तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

