पटना: सोशल मीडिया ऐप ट्विटर के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना के कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने देश के नक्शे के साथ बार-बार छेड़छाड़ किए जाने और भारत सरकार द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद अड़ियल रवैये में परिवर्तन नहीं करने के आरोप में ट्विटर के खिलाफ एक कंप्लेन केस फ़ाइल किया है. ताकि ट्विटर को सबक मिल सके और उसके अड़ियल रूख में परिवर्तन हो सके.


बीजेपी प्रवक्ता बने गवाह


बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रूंगटा ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष महेश्वरी के खिलाफ चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में केस दर्ज कराया है. इस केस में सिद्धार्थ शम्भू, बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, राजीव रंजन मुख्य गवाह बने हैं. 


ट्विटर ने मांगी थी माफी


मालूम हो कि 12 नवंबर, 2020 को ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर चीन के भाग के रूप में दिखलाया था. जबकि भारत सरकार की आपत्ति पर इसे ठीक कर दिया गया था. इस मामले में ट्विटर ने भारत सरकार से लिखित रूप से माफी मांगी थी.


इसी क्रम में 28 मई, 2021 को ट्विटर द्वारा दोबारा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों राज्यों को भारत के नक्शे से हटाकर एक अलग देश के रूप में दिखाया गया. इस पर काफी विवाद हुआ. हालांकि, केंद्र सरकार का कड़ा रुख देखने के बाद ट्विटर ने अपनी गलती सुधारी थी और सही नक्शा जारी किया था.


यह भी पढ़ें -


बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से होगा शुरू, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला


बिहारः डिप्टी CM का भाई करता है पटना में रंगदारी! जमीन कब्जा करने के लिए गुंडों के साथ पहुंचा