CM नीतीश के विधायक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक दया वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा ने बताया कि कल रात जब मृतक अपने दोस्तों के साथ सिरसिया चौक पर बैठे थे, तभी शकील नाम का ठेकेदार वहां आया और पूर्व जिला पार्षद को धमकी दी.
बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में रविवार की रात अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा में थाने में आवेदन दिया है और वाल्मीकि नगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. जेडीयू विधायक के साथ ही मृतक की पत्नी ने दो अन्य लोगों को भी नामजद किया है. इस बात की पुष्टि एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने की है.
ठेकेदार ने पूर्व जिला पार्षद को दी धमकी
मृतक दया वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा ने बताया कि कल रात जब मृतक अपने दोस्तों के साथ सिरसिया चौक पर बैठे थे, तभी शकील नाम का ठेकेदार वहां आया और पूर्व जिला पार्षद को धमकी दी. उसने कहा कि तुम यहां रुको, मैं अभी विधायक रिंकू सिंह के साथ आ रहा हूं और तुम्हें मजा चखाता हूं.
अपराधियों ने बाएं कान में मारी गोली
पत्नी की मानें तो यह कह कर शकील अपनी गाड़ी के साथ वाल्मीकि नगर की तरफ चला गया. फिर कुछ देर बाद एक पजेरो (गाड़ी नंबर-0045) तेजी से आकर सिरसिया चौक पर रुकी. इसके बाद गाड़ी में बैठे विधायक रिंकू सिंह और शकील उतरे और एक आदमी को मृतक की ओर इशारा करते हुए कहा कि वही दया वर्मा है. यह कहने के बाद शकील और उसके कुछ आदमियों ने दया वर्मा को पकड़ लिया और उनमें से किसी ने उनके बाएं कान में गोली मार दी.
राज्यसभा सांसद ने कही ये बात
कुमुद वर्मा में आवेदन में यह भी बताया की वारदात के चार दिन पहले ही मृतक ने फोन कर उन्हें बताया था कि शकील उनके जान के पीछे लगा है. इधर, घटना के संबंध में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि रिंकू सिंह ऐसा नहीं कर सकते. उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
पटना में भूकंप के हल्के झटके, घरों से बाहर निकले लोग CM नीतीश के विधायक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप