उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में केस दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और जीभ काट कर उसकी हत्या करने के मामले में परिवाद दायर किया गया है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और जीभ काट कर उसकी हत्या करने के मामले में परिवाद दायर किया गया है.
परिवाद में लगाया गया है यह आरोप
दायर परिवाद में परिवादी एम राजू नैय्यर ने आरोप लगाया है कि यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी जीभ काट ली गई. इस तरह की अमानवीय घटना के बाद पीड़ित युवती की मौत दिल्ली के अस्पताल में हो गई, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवती के शव को अपने घर लाकर उसके अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई थी. लेकिन पुलिस ने जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इसकी सारी जवाबदेही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होती है.
9 अक्टूबर को होगी सुनवाई
युवती का दाह संस्कार उसके घर वालों द्वारा हिन्दू रीतिरिवाज के साथ होना चाहिए था, लेकिन दलित युवती के घरवालों के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. इस तरह की बर्बरता के कारण मुख्यमंत्री के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 9 अक्टूबर को मुकर्रर की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

