कटिहारः नगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर सोमवार को दिनदहाड़े चोर ने एक बाइक की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपये निकालकर फरार हो गया. चोर की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गई. हालांकि 24 घंटे से ज्यादा की वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.


मामला नगर थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल के समीप का है. पीड़ित चंदन कुमार मानसाही का रहने वाला बताया जाता है. वह मकई का व्यापारी है. सोमवार को बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर गर्ल्स स्कूल रोड के दुकान से मास्क खरीदने के लिए एक दुकान के पास गाड़ी लगाकर गया था.


कुछ ही मिनटों में जब वह पीछे अपने बाइक को देखा तो डिक्की खुली हुई थी. उसमें रखा ढाई लाख रुपये भी गायब थे. इसके बाद उसने इसकी सूचना नगर थाना में दी. चंदन ने बताया कि मक्का किसानों को रुपया देने के लिए उसने रुपये निकाले थे. पास में ही बने दूसरे बैंक के ब्रांच में जाना था कि मास्क की याद आ गई. इसके बाद वह गाड़ी खड़ी कर मास्क लेने चले गया इसी दौरान यह घटना हो गई.


बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर भी कैद हुई है जिसकी पहचान चंदन ने कर ली है. उसने इसकी जानकारी नगर थाना को भी उसने दी है मगर इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर पाई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः लाखों रुपये के साथ पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार, थानेदार हुआ फरार


बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार