पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जातीय जनगणना पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय दे दिया है. नीतीश कुमार से 23 अगस्त को मुलाकात करने के लिए कहा गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि नीतीश कुमार के साथ कौन-कौन जा सकते हैं. क्योंकि तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी.
23 अगस्त को सुबह 11 बजे मिलने का है समय
इन सब पर राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पहले ही बताया था और कल शाम में खबर आई. अगले सोमवार यानी 23 तारीख को दिन के 11 बजे उनसे मिलना तय हो गया है. प्रधानमंत्री से मिलने के लिए जो पहले से पत्र लिखा गया था उसमें यह तय हो गया था कौन-कौन समूह मिलेगा. बीजेपी के लोग भी साथ में जाएंगे यह तय किया गया है.
आज शाम में तय किए जाएंगे नामः नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव भी साथ जाएंगे. इसके अलावा अन्य पार्टी के लोग भी साथ होंगे. तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना की मांग की थी. देर रात सूचना आई इसके बाद सबको इस बारे में बता दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए कौन-कौन लोग जाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आज नाम दिया जाएगा. वहीं, आरजेडी में मचे घमासान पर कहा कि उनका अंदरूनी मामला है. उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: लालू यादव के बड़े लाल को ‘भूले’ जगदानंद सिंह, पूछा- कौन है तेजप्रताप यादव?
Bihar Politics: तेजप्रताप की नाराजगी पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- जब सबकुछ हम हैं तो दिक्कत क्या?