(Source: Poll of Polls)
Caste Census के बीच BJP की बड़ी मांग, कहा- 'पाकिस्तानी' और बांग्लादेशी को निकालें, सरकार कर रही साजिश
Bihar Politics: बीजेपी नेता रामसूरत राय ने बिहार सरकार पर साजिश करने का भी आरोप लगाया है. कहा कि सीमांचल इलाके में जो बाहर से बसे हैं उनको पहले देश से निकालें. बिहार की जनसंख्या वो लोग बढ़ा रहे.
पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर है. बिहार सरकार द्वारा सात जनवरी से जातीय जनगणना शुरू की गई है. बीजेपी नेता रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने जनगणना के बीच बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीमांचल में जो रोहिंग्या और बंगलादेशी, भूटानी कौम के लोग आ गए हैं. जो यहां की जनसंख्या को बढ़ावा दे रहे. पहले उनकी पहचान की जानी चाहिए. सरकार जनगणना के जरिए साजिश कर रही है.
‘सरकार कर रही साजिश’
रामसूरत राय ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हर बात ध्यान में रखनी चाहिए. सीमांचल में जो लोग बंगलादेशी घुसपैठ, रोहिंग्या और अन्य कौम के लोग बैठे हैं. बिहार की जनसंख्या को बढ़ा रहे. इनको चिह्नित करना चाहिए. कॉलम बनाना चाहिए कि ये किस कौम के हैं. बाहरी हैं, विदेशी हैं या कौन हैं. बिहार के किसी भी समाज के लोग जो हिंदुस्तान में रहते हैं वो हमारे हैं. वो चाहे किसी भी जाति और धर्म के हों वो हिंदुस्तानी हैं तो हमारे हैं, लेकिन जो बाहर से आकर बस गए हैं. उनका नाम जोड़ना, जनगणना करना कहीं न कहीं एक साजिश हैं. आर्थिक जनगणना करवा रहे हैं. जरूर कराएं, लेकिन यहां सरकार के खजाने का लूट हो रहा है. 30 से 40 साल पहले जो आंकड़ा लिया गया था उसपर अमल नहीं करना है. जो लोग संपन्न हैं उनको गरीबों में शामिल नहीं करना चाहिए.
संपन्न व्यक्तियों का नाम हटाएं
जिन लोगों के पास घर है, नौकरी है, गाड़ी है, मोटरसाइकिल है उनको किसी तरह का लाभ नहीं मिलना चाहिए. संपन्न व्यक्ति भी इसका लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनका नाम हटाना चाहिए. जो गरीब गुरबा लोग हैं. उनको यहां शामिल करना चाहिए. बता दें कि बिहार में सात जनवरी से जातीय जनगणना की जा रही है. बुधवार को इसका पांचवां दिन है. उधर, मुख्यमंत्री नीतीश समाधान यात्रा पर हैं. फिलहाल जातीय जनगणना जनवरी में चलेगी. इसके बाद दूसरे चरण की गणना अप्रैल में की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Katihar News: कटिहार में दामाद को लेने गई पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, युवक के दो ससुरालों के बीच का जानें माजरा