Bihar Cabinet Expansion: बिहार में बीजेपी कोटे से किस जाति के कितने नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें पूरा समीकरण
BJP Cabinet Name: मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी की फाइनल संभावित सूची समाने आई है. इस सूची में 12 नामों को जगह मिली है. इस लिस्ट में जातिगत समीकरण को जानिए.
![Bihar Cabinet Expansion: बिहार में बीजेपी कोटे से किस जाति के कितने नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें पूरा समीकरण Caste equation of all including Samrat Chaudhary Vijay Sinha, Mangal Pandey from BJP in Bihar Cabinet Expansion Bihar Cabinet Expansion: बिहार में बीजेपी कोटे से किस जाति के कितने नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें पूरा समीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/2b47bbfaceb2f3a448254d27bbda44541710502824302624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज (15 मार्च) मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. राजधानी पटना में नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. वहीं, इन सब के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी की फाइनल संभावित सूची समाने आई है. इस सूची में 12 नामों को जगह मिली है. इस नई सूची में जातिगत समीकरण का भी ध्यान रखा गया है. सवर्ण वर्ग से पांच लोगों को स्थान मिला है. ओबीसी और ईबीसी वर्ग में पांच नामों को शामिल किया गया है. दलित वर्ग से दो नेताओं के नाम को शामिल किया गया है.
वहीं, बीजेपी कोटे में पहले से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रेम कुमार मंत्री हैं. इसमें सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं, विजय सिन्हा सवर्ण वर्ग से और प्रेम कुमार चंद्रवंशी समाज से आते हैं.
- मंगल पांडे ब्राह्मण जाति से आते हैं. 2012 से लगातार बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं.
- रेणु देवी नोनिया समाज से आती है. बेतिया विधानसभा से लगातार चार बार चुनाव जीती हैं. 2005 से अब तक वह चुनाव जीतती आई हैं. 2005 में उन्हें खेल मंत्री भी बनाया गया था. इसके बाद 2020 में उपमुख्यमंत्री के पद पर भी रही हैं.
- नीतीश मिश्रा ब्राह्मण जाति से हैं और मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा से 2005 से लगातार जीतते आए हैं.
- नीरज बबलू राजपूत जाति से आते हैं. सुपौल जिले के राघोपुर विधानसभा से पहली बार जेडीयू से 2005 चुनाव लड़े और जीत हासिल की. 2015 और 2020 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और दोनों बार जीत हासिल की.
- नितिन नवीन कायस्थ जाति से आते हैं. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नवीन किशोर सिंह के बेटे हैं. उनकी मृत्यु के बाद 2006 से नितिन नवीन लगातार बांकीपुर विधानसभा से विधायक बने हुए हैं.
- जनक राम दलित समाज से आते हैं. गोपालगंज लोकसभा सीट से 2014 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की है. बीजेपी के काफी पुराने नेता रहे हैं.
- केदार प्रसाद गुप्ता वैश्य समाज के कानू जाति से आते हैं. पहली बार 2022 में कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव में जीते थे. इन्हें पहली बार मंत्री बनाया जा रहा है.
- दिलीप जायसवाल एमएलसी हैं और वैश्य समाज से आते हैं.
- कृष्णनंदन पासवान हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और दलित समाज से आते हैं.
- संतोष सिंह एमएलसी हैं और राजपूत समाज से आते हैं.
- हरी सहनी एमएलसी हैं और अति पिछड़ा समाज से आते हैं.
- सुरेन्द्र मेहता बछवाड़ा से विधायक हैं और कुशवाहा समाज से आते हैं.
ये भी पढे़ं: 'अगर उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारी पार्टी का रास्ता...', पशुपति पारस की दो टूक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)