NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार (27 जून) को पटना से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने माना है कि मनीष प्रकाश और आशुतोष की इस कांड में संलिप्तता है. केस लेने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है. इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया है. इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. क्योंकि नीट पेपर लीक मामले में आरोपित मनीष प्रकाश ने एबीपी न्यूज़ पर लाइव सब कुछ कबूल किया था और अब उसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के अनुसार, मनीष प्रकाश को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने इसकी आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को फोन करके दी. बीते रविवार को एबीपी न्यूज़ ने मनीष प्रकाश के बारे में पहली बार बताया था और उसकी तस्वीर दिखाई थी.


पेपर लीक में क्या है मनीष प्रकाश का रोल?


नीट पेपर लीक कांड मामले में मनीष प्रकाश का रोल यह है कि इसने ही पटना के खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल में बच्चों को ठहराया था. वही प्रश्न पत्र लाकर बच्चों को दिया थे. चार मई की रात में उन्हें रटवाया गया था. आशुतोष ने ही रविवार को एबीपी न्यूज़ के कैमरे हो पहली बार अपना और मनीष का गुनाह कुबूल किया था. मनीष ने मध्यम का भी नाम लिया था.


बता दें कि इस केस की जांच पहले बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम कर रही थी. अब इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है. सीबीआई की टीम झारखंड के हजारीबाग में भी कई लोगों से पूछताछ करने बीते बुधवार को पहुंची थी. गुरुवार को भी पूछताछ जारी रही. झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक के कनेक्शन मिले हैं. शक है कि यहीं से नीट का पेपर लीक हुआ है. इस कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अभी फरार है.


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में 7 लोगों से CBI का सवाल-जवाब जारी, क्या-क्या पूछा गया? जानें