NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी पटना एम्स के चारों छात्रों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. चार दिनों की रिमांड सीबीआई को मिली है. सूत्रों के अनुसार किस परीक्षा माफिया ने प्रश्न पत्र हल करने को दिया? परीक्षा माफिया के संपर्क में आप लोग कैसे आए? कहां पर पेपर हल किया गया? कितने स्टूडेंट्स ने पेपर हल किया? झारखंड के कितने स्टूडेंट्स हैं? कितने पैसों का लेन देन हुआ? मास्टरमाइंड कौन है? यह सब सवाल पूछे जा रहे हैं. सीबीआई को शक है कि परीक्षा माफिया ने पेपर इनसे हल करावाया है. 


कौन है सुरेंद्र?


वहीं, आरोपी सुरेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. 4 दिनों की रिमांड सीबीआई को मिली है. सीबीआई को शक है कि सुरेंद्र परीक्षा माफिया व गिरफ्तार एम्स स्टूडेंट्स के बीच मिडिलमैन है. बिचौलिया है. पटना एम्स के गिरफ्तार स्टूडेंट्स इस बिचौलिया के संपर्क में थे. गिरफ्तार एम्स मेडिकल स्टूडेंट्स से पूछताछ में सुरेंद्र का नाम आया है. जिसके बाद इसको हिरासत में लिया गया था. गुरुवार को बिहार से ही सीबीआई टीम आरोपी सुरेंद्र कुमार को उठाई थी. 


आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ


स्टूडेंट्स और सुरेंद्र को अब आमने-सामने बैठाकर सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी. हाल ही में पटना से पंकज उर्फ आदित्य जो गिरफ्तार हुए था. उस पर शक है कि हजारीबाग से ट्रंक से प्रश्न पत्र चोरी करने के बाद इन चारों एमबीबीएस के छात्रों को सॉल्व करने के लिए वह दिया था. इन चारों ने पेपर सॉल्व किए थे. पंकज व राजू भी सीबीआई की रिमांड पर है. एम्स स्टूडेंट्स, सुरेंद्र, पंकज व राजू को आमने सामने बैठाकर सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी.


कुछ आरोपियों को ईओयू दफ्तर सीबीआई टीम लेकर गई है. सीबीआई दफ्तर के बिल्कुल सामने ईओयू दफ्तर है. वहीं, नीट पेपर लीक मामले में रांची रिम्स की एक छात्रा को सीबीआई टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छात्रा एमबीबीएस 2023 बैच की स्टूडेंट है. शक है कि सॉल्वर गैंग से जुड़ी हुई है. परीक्षा माफिया ने पेपर सॉल्व करवाया. इसका शक सीबीआई को है. अन्य स्टूडेंट्स की भी तलाश झारखंड में सीबीआई की टीम कर रही है. बिहार झारखंड के कुल 10 एमबीबीएस छात्र से पेपर सॉल्व करवाया गया. सीबीआई को यह शक है.


ये भी पढे़ं: Giriraj Singh: बिहार में कहां-कहां लगेंगे टेक्सटाइल इंडस्ट्री? इन्वेस्टर मीट में मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया अपना विजन