पटना: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराए जाने की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का देश भर के लोगों ने स्वागत किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है. साथ मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रवैये को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की है.
उन्होंने कहा, " सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हम सभी लोग स्वागत करते हैं और ये जीत तेजस्वी या बिहार सरकार की नहीं ये पूरे बिहार की जनता की जीत है. सभी को पता है कि हम उनके परिवार के लोगों से मिले थे. 30 जून को जब शेखर सुमन आए थे और वो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे और मुख्यमंत्री ने उन्हें समय नहीं दिया. इसके बाद वो हमसे मिले और हमलोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी."
उन्होंने कहा, " सुशांत सिंह ने बिना गॉडफादर बॉलीवुड में जगह बनाई और बिहार का नाम रौशन किया. इसबात पर सभी को गर्व था और हमने तो सदन के अंदर और बाहर भी इस बात को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी. लेकिन सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई. हमारे दबाव के 42 दिन बाद सरकार जगी और केस की सीबीआई जांच के लिए अनुसंशा की. खैर कुम्भकर्ण नींद में सोई हुई सरकार कम से कम जगी तो सही."
तेजस्वी यादव ने कहा, " 26.6.20 को हमने मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखी थी, अबतक उसका हमें कोई जवाब नहीं मिला है. हमने मांग किया था कि राजगीर में बन रहे फिल्मसिटी को नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो. लेकिन सरकार इसपर खमोश वो चाहती नहीं की सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर फिल्मसिटी बने और हमलोग लगातार मांग करते रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसल भी आ गया सीबीआई जांच का तो हमे विश्वास है समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा."
अखिलेश यादव के धन्यवाद ज्ञापन पर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने बधाई दिया है कि हमने जो लड़ाई लड़ी उसमें हमारी जीत हुई है. बिहार की जनता की मांग थी कि सीबीआई जांच हो और उनकी मांग को ही हमने मजबूती देने का काम किया. आज बिहार की जनता की जीत हुई है.