पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले का सच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अभिनेता की असामयिक मृत्यु से न केवल बिहार में बल्कि अन्य स्थानों पर भी उनके लाखों प्रशंसकों को सदमा पहुंचा है.


कुमार ने ऑनलाइन रैली में महाराष्ट्र की शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘युवा अभिनेता राजपूत की मौत से न केवल उनके परिवार को दुख पहुंचा है बल्कि बिहार और दूसरे स्थानों पर उनके लाखों प्रशंसकों को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके पिता ने जब यह पाया कि (मुंबई में) उचित जांच नहीं हो रही है तो उन्होंने पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अंतत: जब अभिनेता के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की तो हमने बिना समय गंवाये केन्द्र से इसकी सिफारिश कर दी, शुक्र है सही समय पर इसकी मंजूरी दे दी गई. अब हम उम्मीद करते हैं कि मामले में न्याय किया जाएगा.’’


रिया की जल्द गिरफ्तारी के लगाए जा रहे कयास
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आठ घंटे तक पूछताछ की. एजेंसी ने उन्हें सोमवार को दूसरे दिन की पूछताछ के बाद शाम को छोड़ा और इसके साथ ही दिनभर से अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को रिया से तीसरे दौर की पूछताछ होगी. एनसीबी के अधिकारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को उजागर करने के लिए रिया से पूछताछ कर रहे हैं.


रिया चक्रवर्ती अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में ड्रग्स एंगल मामले की जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन सोमवार को एनसीबी के सामने पेश हुईं. रविवार को, वह पहली बार एनसीबी के सामने पेश हुईं थी, जहां उनसे छह घंटे तक पूछताछ हुई. रिया से एनसीबी की कम से कम दो टीमों ने पूछताछ की थी.


ये भी पढ़ें-
Exclusive: एबीपी न्यूज़ से बोले संदीप सिंह- मैं सुशांत का दुश्मन नहीं, दुबई कनेक्शन की बात से इनकार किया
सुशांत केस: कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को भेजे गए नोटिस को लेकर MSHRC 16 सितंबर को सुनाएगा फैसला