CBI Raid: छापेमारी के दौरान आवास के अंदर की तस्वीर, राबड़ी देवी के चेहरे पर दिखा तनाव, साथ में दिखे तेज प्रताप यादव
CBI Raid at Rabri Awaas: 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड हो रही है. पटना, दिल्ली और गोपालगंज के ठिकाने हैं. आरजेडी के कार्यकर्ता छापेमारी के विरोध में सड़क पर उतर गए हैं.
![CBI Raid: छापेमारी के दौरान आवास के अंदर की तस्वीर, राबड़ी देवी के चेहरे पर दिखा तनाव, साथ में दिखे तेज प्रताप यादव CBI Raid Rabri Awaas Tension on the face of Rabri Devi Tej Pratap Yadav was seen together ann CBI Raid: छापेमारी के दौरान आवास के अंदर की तस्वीर, राबड़ी देवी के चेहरे पर दिखा तनाव, साथ में दिखे तेज प्रताप यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/c6623ede19fdcaeab592f48c92b5557a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास, दिल्ली में मीसा भारती (Misa Bharti) समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड हो रही है. सीबीआई की इस छापेमारी के विरोध में आरजेडी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. इस बीच राबड़ी आवास (Rabri Awaas) के अंदर की तस्वीर भी सामने आई है. तस्वीर में राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) दिख रहे हैं. साथ में पुलिस के जवान दिख रहे हैं जो उनके आसपास हैं.
तस्वीर में राबड़ी देवी के चेहरे पर तनाव भी दिख रहा है. उनके पीछे-पीछे तेज प्रताप भी खड़े दिखे. इससे पहले तेज प्रताप यादव ने गेट के बाहर आकर कहा कि शोर न करें. मीडियाकर्मी का जमावड़ा था इसके अलावा आरजेडी से जुड़े कार्यकर्ता राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान तेज प्रताप ने बाहर निकलकर यह कहा. इस दौरान मीडिया ने उनसे कुछ सवाल पूछ लेकिन वो बिना कुछ कहे अंदर चले गए.
वीडियो में राबड़ी और तेज प्रताप दिखे.सीबीआई छापेमारी के दौरान राबड़ी आवास में वकील के साथ राबड़ी देवी और तेज प्रताप का पहला वीडिओ सामने आया.
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 20, 2022
पटना से परमानन्द की रिपोर्ट pic.twitter.com/UjkWYmIm8I
यह भी पढ़ें- Rabri Devi Awaas CBI Raid: पटना में राबड़ी देवी के आवास पहुंची सीबीआई की टीम, इस मामले में हो रही पूछताछ
सड़क पर पुतला फूंका, किया धरना प्रदर्शन
सीबीआई की छापेमारी के विरोध में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है. राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए हैं. इधर, छात्र जन शक्ति परिषद की ओर से पुतला फूंका गया. आरजेडी से जुड़े नेताओं ने सीबीआई और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.
आरजेडी ने क्या कहा?
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह से जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की बात हुई इससे बीजेपी घबरा गई है. नीतीश कुमार को चेतावनी देने के लिए केंद्र की जांच एजेंसी सीबीआई छापेमारी कर रही है. 25 सालों से यह हो रहा है. लालू यादव को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है. 12 साल से चुप थे लेकिन अभी ऐसे समय में किया गया है जब एक मांग को लेकर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक साथ हुए हैं. कहीं न कहीं नीतीश कुमार को दिखाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीबीआई की रेड पर लालू यादव के परिवार से आया पहला रिएक्शन, छापेमारी को लेकर कही गई ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)