Land For Job Scam: CBI की रडार पर तेजस्वी यादव, 11 मार्च को पूछताछ के लिए समन, 4 फरवरी को भी बुलाया गया था
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव इस वक्त दिल्ली में हैं. शुक्रवार से ही जांच एजेंसियों ने लालू के परिवार के सदस्य और आरजेडी नेताओं के आवास पर रेड की है.
पटना: आरजेडी परिवार के लिए ईडी और सीबीआई ने खतरे की घंटी बजा दी है. शुक्रवार 10 घंटे से ज्यादा लालू यादव के करीबियों पर हुई रेड के बाद शनिवार को छोटे बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए आदेश दिया गया है. सीबीआई ने उनको 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें जमीन के बदले नौकरी मामले में समन जारी किया है. इसमें जांच अधिकारी की ओर से यह भी बताया गया है कि इसके पहले भी सीबीआई ने 4 फरवरी को भी समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे.
दिल्ली में हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. पत्नी रेचल मां बनने वाली हैं. उनका हालचाल जानने और पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए वह दिल्ली पहुंचे थे. उधर, उनके जाते ही सीबीआई और ईडी उनके आवास पहुंच गई. शुक्रवार को लंबी रेड की गई. ईडी ने लालू यादव की तीन बेटियों के घर पर भी रेड की. वहीं कई आरजेडी के नेताओं के यहां जमकर छापेमारी हुई. पटना में करीब 12 घंटे तक रेड चली है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो बताया गया कि रेड के दौरान कई जगह से गहने, नगद और कुछ यूएस डॉलर्स भी मिले हैं. आज तेजस्वी यादव से इस मामले में पूछताछ हो सकती है.
बिहार में सियासी हलचल
इसके पहले सोमवार को राबड़ी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ की गई थी. अक्टूबर में ही लालू, राबड़ी, मीसा समेत 13 लोगों पर चार्जशीट दर्ज हुई है. मई 2022 में भी लालू के कई करीबी लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हुई थी. इधर, रेड को लेकर सियासत भी तेज है. हर तरफ से कुछ न कुछ प्रक्रिया सामने आ ही रही. आरजेडी के नेता प्रवक्ता बीजेपी पर निशाना साध रहे. जेडीयू नेता ललन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए केंद्र को जमकर घेरा है. शनिवार को भी कई जगहों पर रेड की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2023: होली के बाद अब चैती नवरात्र और छठ की तैयारियां शुरू, जानें कब होगी कलश स्थापना