NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए बेउर जेल पहुंची CBI टीम, मिल सकते कई अहम सुराग
CBI Investigation: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम आरोपियों से पूछताछ के लिए बेऊर जेल पहुंची है, जहां आरोपियों के वकील के सामने उनसे पूछताछ चल रही है.
![NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए बेउर जेल पहुंची CBI टीम, मिल सकते कई अहम सुराग CBI team reached Beur jail to interrogate the accused in NEET paper leak case NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए बेउर जेल पहुंची CBI टीम, मिल सकते कई अहम सुराग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/eb65f70737ad726a7858d67308dd0dba1719216072214856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBI Investigation In NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच में सीबीआई की टीम बिहार और झारखंड में शुरू दिन से ही काफी एक्टिव है. हजारीबाग में आरोपियों से पूछताछ के बाद अब शनिवार (29 जून) को टीम पटना के बेऊर जेल पहुंची है, जहां जेल में बंद मामले के 13 आरोपियों से सीबीआई पूछताछ करेगी. इन 13 आरोपियों में 6 परीक्षा माफिया, 4 अभ्यर्थी, 3 अभिभावक हैं.
जेल में बंद आरोपियों से हुई पूछताछ
जेल में बंद आरोपियों में परीक्षा माफिया सिकंदर, अमित आनंद, नीतीश कुमार, अभ्यर्थियों में आयुष राज, अनुराग यादव, अभिषेक और अभिभावक में अखिलेश, अवधेश और अन्य 13 लोगों से कड़ी पूछताछ की जाएगी. इन 13 अभियुक्तों को पटना पुलिस ने पांच-छह मई 2024 को अलग-अलग जगह से पकड़ा था. जानकारी के मुताबिक आरोपियों के वकील भी बेउर जेल में मौजूद रहेंगे, क्योंकि वकील की मौजूदगी में ही पूछताछ की जाएगी. दरअसल जेल में बंद 13 आरोपियों से पूछताछ के बाद सीबीआई नीट मामले के असल सरगना तक पहुंचना चाहती है.
हजारीबाग के आरोपियों की हुई मेडिकल जांच
इससे पहले सीबीआई हजारीबाग से गिरफ़्तार प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को लेकर पटना के एलएनजेपी अस्पताल पहुंची थी, जहां दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई गई. जांच के बाद तीनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. इनके साथ आरोपी आशुतोष और मनीष की भी मेडिकल जांच कराई गई है. अब इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ हो सकती है. सीबीआई पहले ही दो आरोपियों के रिमांड पर ले चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम नीट पेपर लीक मामले के सात आरोपियों को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर सकती है. सातों आरोपियों को विमान से दिल्ली ले जाया जाएगा. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग पासवान का जोरदार स्वागत, तेजस्वी यादव पर कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)