आरा: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बाद उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लालू यादव के बेहद करीबी संदेश विधायक किरण देवी (Kiran Devi) के घर शनिवार को सीबीआई की टीम पहुंची है. बालू के काले कमाई से जुड़े मामले में पूछताछ करने का नोटिस लेकर सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची है. पूर्व विधायक अरुण यादव से पूछताछ करने दिल्ली से पांच सदस्यीय टीम पहुंची है. अरुण यादव घर पर मौजूद नहीं हैं. अरुण यादव की पत्नी और संदेश विधायक किरण देवी को सीबीआई की टीम ने नोटिस सौंपा है.
सीबीआई की टीम सुबह अरुण यादव के घर पहुंची
बिहार के आरा में सीबीआई ने दस्तक दी है. आरजेडी विधायक के घर के घर पहुंची सीबीआई ने समन दिया है. आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पती अरुण यादव बड़े बालू कारोबारी हैं और लालू प्रसाद के करीबी हैं. सीबीआई की टीम सुबह अरुण यादव के अंगियांव स्थित आवास पर पहुंची तो पूर्व विधायक अरुण यादव घर पर नहीं थे. आरजेडी विधायक किरण देवी आवास पर मौजूद थी. सीबीआई के दिए गए समन में क्या लिखा गया है और पूर्व विधायक को पूछताछ के लिए कब बुलाया गया है? इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बालू के कारोबार या लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने समन दिया है.
आरजेडी विधायक के घर सीबीआई कर चुकी है छापेमारी
बात दें कि इससे पहले 16 मई 2023 को आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची थी. भोजपुर के संदेश विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के आवास पर सीबीआई की टीम ने छापामारी की थी. किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं. अरुण यादव भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी भी हैं. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है. एक मामले में अरुण यादव के फरार रहने के कारण पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी किरण देवी को आरजेडी ने टिकट दिया था. बाद में उस मामले में अरुण यादव को कोर्ट ने बरी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम नीतीश ने की नई टीम की घोषणा, जेडीयू में किसे क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट