पटनाः सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पटना जोन में सार्थक शोर्य ने टॉप किया है. वह संत माइकल हाई स्कूल का छात्र है. सार्थक को विज्ञान संकाय में 98. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. उसने पटना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं इसी स्कूल के छात्र श्रेया राज ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर राजधानी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आर्ट्स में नोट्रे डेम एकेडमी की छात्रा शुभ ने बाजी मारी है. शुभ को 98.8 प्रतिशत अंक मिला है. वाणिज्य संकाय में ही नोट्रे डेम की छात्रा परिजात सिन्हा ने 97.4 प्रतिशत अंक लाया है.


सीबीएसई द्वारा इस साल 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच आयोजित कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा में परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. बताया जाता है कि बिहार के 55 हजार 969 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 92.66 प्रतिशत लड़कियों और 89.21 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली है. सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में पटना के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) का जलवा रहा. यहां के 98.36 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. केंद्रीय विद्यालय के 97.89 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.


यह भी पढ़ें- CBSE Class 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का परिणाम, पटना की अपूर्वा को मिला 98 परसेंट


इस तरह से तुरंत चेक करें अपना रिजल्ट


जो छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने स्कूल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर सीबीएसई 10वीं का भी रिजल्ट जारी हो गया है. उसे भी जाकर छात्र वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav on GST: 'कफन और किताब पर GST लगाकर आटा गील करने जैसा काम, देश के लिए खतरनाक'