सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख-कोशिशों के बावजूद भी अपराध नहीं थम रहा है. इन दिनों एक कुरियर कंपनी में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना चर्चा का विषय बना है. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज (CCTV) में अपराधी हेलमेट पहनकर लूट की घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं. कुरियर डिलीवरी कंपनी (Courier Delivery Company) से अपराधियों ने तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसका सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा. मामला शहर के शांति नगर का है. 


हेलमेट पहनकर लूट की घटना को दिया अंजाम


सीतामढ़ी -डुमरा रोड स्थित कुरियर ऑफिस में कुछ दिन पहले लूट की घटना हुई थी. इस कुरियर कंपनी के ऑफिस में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चार के संख्या में अपराधी थे. सभी ने हेलमेट पहन रखे थे और सभी हथियार से लैस थे. इस घटना में अपराधियों ने 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.



लूट की घटना CCTV में कैद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुरियर डिलिवरी कंपनी के ऑफिस में कर्मी काम कर रहे थे. स्टाफ सामान को मिला रहे थे. इस दौरान दो बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे और पिस्टल के बल पर सभी स्टाफ को बंधक बना लिए. जिसके बाद अपराधी एक-एक जगह की तलाशी लेकर दो जगहों पर रखे गए 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गये. वहीं, लूट के बाद अपराधियों ने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे के लिए लगा एलसीडी स्क्रीन को तोड़ दी. इसके अलावा अन्य सामग्री की भी तोड़फोड़ की. अपराधियों ने कुरियर कंपनी के स्टाफ साथ मारपीट भी की. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार और पुनौरा थानाध्यक्ष इम्तेयाज खान समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. स्टाफ और संचालक से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज को देखा. फुटेज में तीन बदमाश हेलमेट और एक मास्क लगा रखा था. हेलमेट और मास्क के वजह से पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में परेशानी हो रही है.वहीं, सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने एक- एक बिंदु पर जांच करने की बात कही.




ये भी पढ़ें: Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: बिहार में निकाय चुनाव की नई तारीख का एलान, 18 और 28 दिसंबर को होगी वोटिंग