Bihar CDPO: आरा में रिश्वत लेते सीडीपीओ गिरफ्तार, क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के नाम पर मांगे गए थे पैसे
इमादपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-186 की सेविका नीलम देवी के पुत्र विकास पांडेय ने निगरानी विभाग में इस संबंध में शिकायत की थी. जून में बीईओ को भी किया गया था गिरफ्तार.
आराः भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड में एक सेविका के पुत्र से घूस लेने के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) मंजू कुमारी को निगरानी की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने सीडीपीओ कार्यालय के बाहर से 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. रिश्वत लेने में सहयोग करने व सीडीपीओ को बचाने की कोशिश में एक सेविका रीता देवी को भी पकड़ा गया है. दोनों को निगरानी ने पहले पूछताछ की और फिर पटना लेकर चली गई.
नौ महीने से सेविका को दौड़ा रही थी सीडीपीओ
मिली जानकारी के अनुसार, इमादपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-186 की सेविका नीलम देवी के पुत्र विकास पांडेय ने निगरानी विभाग में इस संबंध में शिकायत की थी. कहा था कि उक्त केंद्र की क्रय पंजी पर सीडीपीओ से अनुशंसा कराने को उनकी मां तरारी आईसीडीएस कार्यालय ले गई तो सीडीपीओ मंजू कुमारी ने रिश्वत जमा करने का दबाव बना पंजी जब्त कर ली. बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद वह पिछले करीब नौ माह से दौड़ा रही थी.
जून में बीईओ को भी किया गया था गिरफ्तार
वहीं, अनुशंसा करने के एवज में 20 हजार रुपये घूस मांग रही थी. इस पर विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को तरारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू कुमारी की ओर से मांगी गई घूस की रकम लेते हुए और इस मामले में उनका साथ देने वाली सेविका रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि निगरानी टीम ने जून में घूस लेते पीरो के बीईओ को भी गिरफ्तार किया था. बीईओ को निगरानी ने 80 हजार घूस लेते रंगे हाथ उसे था.
यह भी पढ़ें-
अजब-गजब: कोरोना काल में 35 सालों बाद घर लौटा शख्स, परिजनों ने मरा समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार
28 हजार रुपये का मोबाइल खरीदना चाहता था किशोर, परिजनों ने किया मना तो उठाया ये खौफनाक कदम