CDS Bipin Rawat Death: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूं. जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे, जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया.


सीएम नीतीश ने कही ये बात


मुख्यमंत्री ने कहा, " जनरल बिपिन रावत ने अपने शानदार करियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना पदक, विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई सम्मान हासिल किए. उन्होंने कई कठिन सैन्य जरूरतों के वक्त चुनौतियों को सफलता में बदलने का अद्भुत काम किया. जनरल बिपिन रावत के निधन से भारत माता ने एक सच्चा सपूत खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है." 


Vigilance Unit Raid: पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक के कई ठिकानों पर छापेमारी, पटना, खगड़िया और मोतिहारी में हलचल तेज 


इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, "तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन राव, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैनिकों के निधन की खबर सुन स्तब्ध और मर्माहत हूं. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि."  वहीं, मंत्री संजय झा ने कहा, " सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद दुर्घटना में निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."


इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि


जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा, " निःशब्द हूं, स्तब्ध हूं. हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत व अन्य सैनिकों के निधन की खबर अति दुखद है. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें." इधर, मंत्री मुकेश सहनी ने कहा, " देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सैन्य अधिकारियों के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उनका निधन सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि."


पप्पू यादव ने की जांच की मांग


जमुई सांसद चिराज पासवान ने ट्वीट कर कहा, " तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 11 सैन्य अधिकारियों के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. उनका निधन संपूर्ण देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.ॐ शांति." इधर, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शोक प्रकट करते हुए पूरे मामले की जांच की बात कही है. 


उन्होंने ट्वीट कर कहा, " देश के प्रथम सीडीएस पूर्व सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, उनकी पत्नी, सेना के 11 शूरवीर योद्धाओं के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन से पूरा देश मर्माहत है. सुबह से सुनकर हतप्रभ हूं. मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है. सेना प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर देश को सच से अवगत कराए."



यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: काम में व्यस्त थी मां, 40 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई बेटी, दो युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी


Bihar News: कला के क्षेत्र में फिर दिखा बिहार का जलवा, ‘माही तेरे बिन’ गाने में दिखा पल्लवी सिन्हा का जादू