पटना: बिहार के मनरेगा मजदूर परिवारों को केंद्र सरकार ने नए साल के पहले बड़ा तोहफा दिया है. मजदूरों को अब 100 दिनों के रोजगार की गारंटी के साथ-साथ जीवन और स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशन पर अब बिहार में 1.89 करोड़ मजदूर परिवारों को स्वास्थ्य और जीवन बीमा का लाभ दिया जाएगा. इनमें 46.66 लाख महिला मजदूर भी शामिल हैं.
12 रुपये का सालाना प्रीमियम
मिली जानकारी अनुसार 12 रुपये का सालाना यानी हर महीने में एक रुपये का प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये तक के बीमा का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत 18 -70 साल की उम्र के मनरेगा मजदूर लाभान्वित होंगे. बता दें कि मनरेगा मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए के केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
दरअसल, कोरोना काल में मनरेगा मजदूरों को जिस तरह से स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसी को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने योजना तैयार की है. विभाग की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बैंकों से समन्वय स्थापित कर हर जिले में निबंधित मजदूरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर बीमा सुनिश्चित कराएं. इसके लिए प्रखंडों के अधिकारियों को भी जिम्मेवारी मिलेगी. मजदूर इस योजना से जुड़ सकें इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
सभी मनरेगा मजदूरों को लाभान्वित करने का टारगेट
बता दें कि मनरेगा मजदूरों को दो तरह की बीमा योजना से आच्छादित किया जाएगा. पहला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसके लिए सालाना 12 रुपये प्रीमियम के तौर पर देना होगा. ये एक तरह का दुर्घटना बीमा है, जिसमें 2 लाख तक का कवर मिलेगा. वहीं, जीवन बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 50 साल की उम्र वाले सभी मनरेगा मजदूरों को आच्छादित किया जाएगा. इसके लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये होगा, यानी हर महीने 30 रुपये से भी कम. बैंकों से समन्वय स्थापित कर इस योजना के तहत सभी मनरेगा मजदूरों को लाभान्वित करने का टारगेट रखा गया है.
यह भी पढ़ें -