केंद्र को जीएसटी की कमी के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति करनी चाहिए- सुशील मोदी
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि केंद्र सरकार को बाजार से कर्ज लेकर राज्यों को मुआजवा देना चाहिये .
![केंद्र को जीएसटी की कमी के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति करनी चाहिए- सुशील मोदी Center should compensate states for lack of GST- Sushil Modi केंद्र को जीएसटी की कमी के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति करनी चाहिए- सुशील मोदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/04013656/sushil-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कोरोना वायरस के कारण देशभर में 32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. जिसमें से अब तक 60 हजार के करीब लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं कोरोना ने इंसानों के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी अपना शिकार बनाया है. कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते कई लोगों को व्यापार में नुकसान हो रहा है.
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को बाजार से कर्ज लेकर कोरोना वायरस महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान जीएसटी के कम संग्रह के कारण राजस्व की कमी को देखते हुये राज्यों को मुआजवा देना चाहिये .जीएसटी नेटवर्क के मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष सुशील ने कहा कि केंद्र कम जीएसटी संग्रह के कारण राज्यों को मुआवजे देने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं है, लेकिन यह नैतिक रूप से ऐसा करने के लिए बाध्य है, क्योंकि केंद्र की तरफ से यह कहा गया था कि वह राज्यों को क्षतिपूर्ति करेगा.
उन्होंने कहा कि यह केंद्र को तय करना है कि वह राज्यों को क्षतिपूर्ति कैसे करना चाहता है. सुशील ने कहा कि केंद्र को या तो बाजार से खुद से उधार लेना चाहिए या राज्यों की ओर से गारंटर बनना चाहिए ताकि वे ऋण ले सकें.
बता दें की अबतक देशभर में 32,34,475 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 24,67,758 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना से 7,07,267 लोग संक्रमित हैं. देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 59,449 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी देखेंः Exclusive: ड्रैगन के बताए 'रास्ते' पर चलेगी पाकिस्तानी सेना, चीन के बनाए नेविगेशन सिस्टम का करेगी इस्तेमाल
UNSC की बैठक में पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत की कोशिश के बाद रिकॉर्ड में नहीं जाएगा उसका बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)