पटना: बिहार के रोहतास जिले के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही उनकी झारखंड समेत उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. दरअसल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने बिहार और झारखंड राज्य को जोड़ने वाली पांडुका-श्रीनगर पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है.


सोन नदी पर दो लेन पुल के निर्माण को स्वीकृति देते हुए मंत्रालय ने सेन्ट्रल रोड और इन्फ्रास्ट्रवार फण्ड के अंतर्गत 204.24 करोड़ रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है. यह पुल 2.15 किमी लम्बा होगा. इस पुल का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से किया जाएगा.


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सूबे के रोहतास जिले को झारखंड से जोड़ने वाले इस पुल के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का आदेश दिया आदेश दिया था. इसी क्रम में पथ निर्माण विभाग ने डीपीआर बना कर भारत सरकार को भेजा था. भारत सरकार की ओर से दी गई प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब इस पुल के निर्माण कार्य की निविदा जारी की जाएगी.


गौरतलब है कि इस पुल के बन जाने से बिहार के रोहतास जिले के दक्षिणी इलाकों का सीधे झारखंड से सम्पर्कता हो जाएगी. इससे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने में भी सहूलियत होगी. यह पुल डेहरी ऑन सोन से दक्षिण लगभग 70 किमी दूरी पर अवस्थित होगा.


मालूम हो कि पांडुका घाट पुल, डेहरी ऑन सोन से अकबरपुर यदुनाथपुर पथ के माध्यम से सम्पर्कता प्रदान करेगा. इस पुल के बन जाने से राज्य के अघौड़ा पहाड़ी क्षेत्र के गांवों के लोगों को आवागमन में विशेष मदद मिल पाएगी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़क संपर्कता सुनिश्चित करने में इस पुल का महत्वपूर्ण योगदान होगा.


इस पुल के बन जाने से बालू, पत्थर और अन्य खनिजों के परिवहन में व्यापक सहुलियत होगी. पथ निर्माण विभाग द्वारा अगले तीन वित्तीय वर्षों में इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. सोन नदी पर बिहार राज्य की सीमा में यह छठा पुल होगा. इसके पहले पांच पुल पहले से मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार को सदन में बोलने नहीं देंगे तेजस्वी यादव! जानें- क्या है पूरा मामला?

शाहनवाज हुसैन बोले- कुरान की आयतों पर वसीम रिजवी की याचिका की निंदा करती है बीजेपी