चैती छठ पर लोगों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कोरोना के चलते कम दिखी घाटों पर भीड़
सीतीमढ़ी के अलावा भी कई जिलों में लोगों ने घाटों पर जाकर अर्घ्य दिया.भोजपुर के बेलाउर गांव स्थित बेलाउर सूर्य मंदिर में छठ पर की गई पूजा.
सीतामढ़ी/आराः कोरोना के कारण इस बार चैती छठ पर रविवार को घाटों पर खास भीड़ नहीं दिखी. हालांकि कई जिलों में कुछ जगह पर घाट पर लोग पहुंचे भी तो संख्या काफी कम थी. कोरोना को देखते हुए लोग भी घरों से कम निकले. हालांकि सीतामढ़ी में कई जगहों पर चैती छठ पर अर्घ्य दिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होती नहीं दिखा.
छठ पर्व पर सरकारी निर्देशों की नहीं हुआ पालन
कोरोना को देखते हुए भीड़ लगाने या घाटों पर पूजा करने से मनाही है. इसके बावजूद लोग घाटों पर पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन भी मौन रहा. हालांकि सीतीमढ़ी के अलावा भी कई जिलों में लोगों ने घाटों पर जाकर अर्घ्य दिया. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर अगर गौर करें तो इसमें लगातार इजाफा हो रहा है ऐसे में नियमों का पालन जरूरी है.
उधर, भोजपुर के बेलाउर गांव स्थित बेलाउर सूर्य मंदिर में जिला प्रशासन और कमेटी की तरफ से पाबंदी थी. इसके बावजूद भी आस्था के महापर्व की पूजा के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में घाट पर जुटे. श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और सूर्य मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना की. पूरे घाट पर कोरोना से संक्रमित होने का कोई डर लोगों में नहीं दिखा. भोजपुर में कोरोना की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. इसके बावजूद में मनमानी करने से मान नहीं रहे.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने बिहार में नाइट कर्फ्यू का किया एलान, स्कूल समेत ये जगह 15 मई तक रहेंगे बंद