जहानाबाद: जिले के चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस कांड में शामिल दो शूटर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शूटर के बैग और चप्पल भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में शूटर अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के कोचहसा गांव निवासी राहुल कुमार, राजेश कुमार और खीरी थाना अंतर्गत कौशल महतो के साथ करपी थाना के चौहरचक निवासी कौशल कुमार शामिल हैं. शूटर राहुल कुमार पर नौबतपुर और खीरी मोड़ थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज है. वह एक साल जेल की हवा भी खा चुका है. 


मुख्य साजिशकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर


दरअसल शहर के चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा के लिए पैसे की लेनदेन और आशिक मिजाजी हत्या की वजह बन गई. हत्या पैसे की लेनदेन और महिला से अवैध संबंध के कारण की गई है. हालांकि इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. 


इधर एसपी दीपक रंजन ने बताया कि जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया वह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था लेकिन अब पूरे मामले का खुलासा किया गया. उन्होंने कहा कि चंदन शर्मा की हत्या करने से लगभग एक हफ्ते पूर्व से उसकी रेकी की जा रही थी.


किराये के मकान में रहकर रेकी की थी


शूटर ने शहर के मलहचक मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर रेकी की थी. चंदन शर्मा की हत्या के लिए साजिशकर्ता ने शूटर राहुल को 3 लाख की सुपारी दी थी. एडवांस में एक लाख रुपये दिए गए थे. राहुल की गिरफ्तारी के बाद राहुल के पास से बैग, कैप और चप्पल बरामद किये गये हैं. बकौल एसपी जब तक मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक इस बात को नहीं बताया जा सकता है कि हत्या का मुख्य कारण क्या है? लेकिन जो शूटर हैं और जो लाइनर है उनकी गिरफ्तारी हो गई है. 


 यहां बताते चलें कि 8 मई को चंदन शर्मा अपने परिजनों के साथ एक रिसेप्शन पार्टी से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान घात लगाए अपराधी उनके घर के पास लोकनगर मोहल्ले में गोलियों से उन्हें छलनी कर मौके से फरार हो गए.


इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसके लिए एसआईटी की टीम का भी गठन किया गया था. साथ ही साथ डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली गई थी और आखिरकार पुलिस ने हत्या के 15 दिनों बाद दो शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar: नीतीश की विपक्षी मुलाकात के रिजल्ट पर कांग्रेस आलाकमान से हुई बातचीत, ललन सिंह बोले- 'जल्द बैठक...'