बेतियाः ‘दो गज की दूरी मास्क भी जरूरी’ इस तरह के ना जाने कई स्लोगन हैं जिसके माध्यम से सरकार लोगों को जागरूक कर रही है ताकि किसी तरह कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके. ऐसे संदेशों से जागरूक होकर नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र का चांदपुर गांव लोगों के बीच मिसाल पेश कर रहा है.


गांव के सभी रास्तों पर बनाया एंट्री गेट


बताया जाता है कि चांदपुर गांव में आज तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ. अनुशासन और सावधानी की वजह से इस गांव के लोग इस बीमारी से दूर हैं. पिछले साल जब देश में लॉकडाउन लगा था तब ही इस गांव के लोगों ने गांव के सभी रास्तों पर एंट्री गेट बना दिया था. बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी शुरू कर दी थी. इस काम में प्रशासन ने भी इनकी मदद की थी.


गांव में रहते हैं करीब ढाई हजार लोग


गांव के लोगों की बातों को सुनकर और व्यवस्था को देखकर यह समझने वाली बात यह है कि शुरुआत से ही कभी इस महामारी को गांव के लोगों ने हल्के में नहीं लिया. इस गांव में करीब ढाई हजार लोग रहते हैं. शायद इसी का नतीजा है कि कोरोना वायरस इस गांव से दूर है.


दूसरे गांव के लोगों के लिए पेश की मिसाल


शनिवार को गांव का निरीक्षण करने के लिए नरकटियागंज प्रखंड के बीडीओ सतीश कुमार गांव में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चांदपुर गांव के लोगों ने इस महामारी में सरकार की गाइडलाइंस का बेहतरीन ढंग से पालन ही नहीं किया है बल्कि दूसरे लोगों के लिए मिसाल भी पेश की है. चांदपुर के लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन सावधानी व अनुशासन का जो पाठ लोगों को पढ़ाया है वह इनके व्यक्तित्व को चार चांद लगा रहा है. जो काम पढ़े लिखे लोग नहीं कर पा रहें हैं वह इस गांव के लोगों ने किया है.


(स्टोरीः कैलाश कुमार)


यह भी पढ़ें- 


बिहारः दरभंगा में शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर किया हमला, छापेमारी के दौरान 6 पुलिसकर्मी घायल


यूट्यूब के ‘ट्रेंडिंग म्यूजिक’ में एक नंबर पर चल रहा पवन सिंह का यह गाना, 24 घंटे में मिला 3 मिलियन व्यूज