पटना: मंगलवार को साल का अंतिम ग्रहण लगा. ये ग्रहण शाम के 6 बजकर 20 मिनट तक रहा. इस दौरान पटना समेत कई राज्यों में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2022) देखने को मिला. पटना में ग्रहण 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हुआ. चंद्र ग्रहण को लेकर कई सारी धार्मिक मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि ग्रहण के खत्म होने के बाद कुछ कार्य जरूर कर लेना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सके. ग्रहण के बाद नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए उपायों के बारे में हम यहां आपको बताते हैं.


ग्रहण खत्म होने के बाद नहाना चाहिए


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण खत्म होने के बाद सबसे पहले लोगों को नहाना चाहिए. इससे कहा जाता है कि मन और तन दोनों की शुद्धि होती है. साथ ही ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव भी खत्म हो जाता है. कहा गया है कि नहाने के पानी में गंगा जल जरूर होना चाहिए.


गंगाजल का छिड़काव


ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा जल का छिड़काव जरूर करना चाहिए. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है. घर में बरकत होती है. ग्रहण का दुष्प्रभाव भी कम हो जाता है. जैसे ही ग्रहण खत्म हो तुरंत अपने घर के हर सदस्य सहित घर के सभी कोने को गंगा जल से शुद्ध कर लें.


नहाने के बाद करें दान


इसके अलावा कहा जाता है कि नहाने और पूजा-अर्चना करने के बाद अनाज, कुछ पैसे और गुड़ दान करने चाहिए. जरूरतमंदों को ये चीजें दान करने से काफी फायदा होता है. ग्रहण के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है. साथ ही मंदिरों में गंगा जल का छिड़काव और इसकी साफ सफाई जरूरी है. इसके साथ ही मंदिर में घी का दीपक जलाकर भगवान की पूजा-अर्चना करें. इससे भी काफी लाभ मिलेगा.


गाय को रोटी खिलाना


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय को भोजन कराने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. ग्रहण खत्म होने के बाद गाय को रोटी जरूर खिलानी चाहिए. इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है. साथ ही शुभ फल की भी प्राप्ति होती है.


साल का आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त


बता दें कि भारत में चंद्र ग्रहण शाम के 6 बजकर 20 मिनट तक देखा गया. हालांकि इसका सूतक अभी भी चल रहा है. मंगलवार को साल का आखिरी ग्रहण देखा गया जो कि शाम 5:32 से 6:20 मिनट तक देखा गया. ग्रहण की पटना में समेत कई राज्यों से तस्वीरें भी सामने आईं हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें- Inside Photos: आनंद मोहन की बेटी की सगाई में नीतीश-तेजस्वी, विजय चौधरी समेत कई दिग्गज पहुंचे, देखिए तस्वीरें