(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandra Grahan 2022 News: जानिए बिहार और पटना में कितने देर रहेगा चंद्र ग्रहण, ये रहा सूतक का समय
Lunar Eclipse 2022: भारत में चंद्र ग्रहण शाम 5:32 से 6:18 तक दिखेगा. भारत में यह अंतिम दौर में दिखेगा. सूतक की बात करें तो सुबह 9:21 मिनट से शुरू होगा.
Chandra Grahan 08 November 2022: आज मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन चंद्र ग्रहण लगने वाला है. विश्व के कई देशों में इसका असर दिखेगा. महावीर पंचांग के अनुसार विश्व के ऑस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तरी अमेरिका, उत्तर पूर्व यूरोप मैं चंद्र ग्रहण का असर दिखेगा परंतु दक्षिण अमेरिका के अधिकांश भाग में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. इसका चंद्र ग्रहण 1:32 बजे शुरू होगा और शाम 7:27 में समाप्त होगा. भारत की बात करें तो आज शाम 5:32 से 6:18 तक दिखेगा.
भारत में अंतिम दौर में दिखेगा
इस बार का चंद्रग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण है परंतु भारत में यह अंतिम दौर में दिखेगा. भारत में चंद्रग्रहण जब से देखा जाएगा उस वक्त कटा हुआ चांद दिखाई देगा जो धीरे-धीरे पूर्ण गोलाई के रूप में परिवर्तित हो जाएगा. चंद्र ग्रहण पटना में शाम 5:32 से 6:18 तक दिखेगा.
सूतक के बारे में जानें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रग्रहण के नौ घंटा पहले सूतक शुरू हो जाता है. सूतक की बात करें तो सुबह 9:21 मिनट से शुरू होगा और जो शाम 6:18 बजे तक रहेगा. इस अवधि के दौरान मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे. पटना के राम जानकी मंदिर के पुजारी राम सुंदर शरण बताते हैं कि सूतक लगने की अवधि से लेकर चंद्र ग्रहण की अवधि तक किसी प्रकार की सिद्धि पूजा या जाप करने से उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
स्नान करके करें कोई काम
चंद्रग्रहण की अवधि के बाद स्नान करके कोई कार्य या खाना-पीना चाहिए. अगर गंगा स्नान या कोई भी धार्मिक नदियों में स्नान करते हैं तो अति उत्तम है. चंद्र ग्रहण के दौरान राशिफल के अनुसार मनुष्य के हानि और लाभ के बारे में बताया गया है. निर्णय सिंधु किताब के अनुसार गर्भवती महिला चंद्र ग्रहण देखे तो यह अशुभ है. गर्भवती महिला के उदर पर गाय के गोबर का लेप चंद्र ग्रहण के दौरान लगाना चाहिए जिससे सारी समस्या दूर हो जाती है.
गर्भवती महिला को चंद्र ग्रहण के दौरान सोना वर्जित है. पुजारी रामसुंदर शरण बताते हैं कि चंद्र ग्रहण में पंचांग के अनुसार जो पुरुष या महिला मेष राशि के भरनी नक्षत्र में पैदा हुए हैं वे चंद्र ग्रहण से बिल्कुल ही दूर रहें. उनके लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.