पटना: बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग की काफी चर्चा हो रही है. शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर के सरकारी आप्त सचिव ने विभाग के अपर मुख्य सचिव को लेकर पीत पत्र जारी किया है. इस मामले को लेकर जेडीयू और आरजेडी में मनमुटाव सामने आ गया है. वहीं, शिक्षा मंत्री के आरोपों पर शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने जवाब दिया है. इसको लेकर उन्होंने पत्र जारी किया है. इस पत्र में उन्होंने आप्त सचिव को कड़ी फटकार लगाई है और नसीहत भी दी है.


जवाब में लिखा गया है ये


शिक्षा विभाग के आप्त सचिव डॉ.कृष्णा नंद यादव के भेजे पीत पत्र का जवाब विभाग के अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने भेजा है. इस पत्र में लिखा है कि 'पिछले एक सप्ताह से भांती-भांती के पीत पत्र आपके द्वारा भेजे गए हैं. इस संबंध में आपको आगाह किया गया था कि आप आप्त सचिव (बाह्य) तौर पर हैं. आपको नियम के अनुसार सरकारी अधिकारियों से सीधे पत्राचार नहीं करना चाहिए.'




'पदाधिकारियों का समय नष्ट कर रहे हैं'


आगे जवाब में लिखा गया है कि 'आपको लगातार जारी अनर्गल पीत पत्रों और अविवेकपूर्ण बातों से यह पता चलता है कि आपको मंत्री प्रकोष्ठ में अब कोई काम नहीं है और आप व्यर्थ के पत्र लिखकर विभाग के पदाधिकारियों का समय नष्ट कर रहे हैं'


हटाने के लिए लिखा गया है पत्र- अपर सचिव


पत्र में लिका गया है कि 'आपकी सेवाएं लौटने के लिए सक्षम प्राधिकार को विभाग पहले ही लिख चुका है. विभाग द्वारा यह भी निदेशित किया गया है कि अब आप शिक्षा विभाग के कार्यालय में भौतिक रूप से प्रवेश नहीं कर सकते हैं. आप एक माननीय विभागीय मंत्री के प्रकोष्ट में काम करने के लायक नहीं हैं. इन्हीं कारणों से सक्षम प्राधिकार को हटाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है.'


क्या है मामला


बता दें कि केके पाठक को जून में ही शिक्षा विभाग में भेजा गया है. वह कड़क अधिकारी माने जाते हैं. लगातार ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. विभाग के निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को भी पीत पत्र भेजा गया है. इसके जरिए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. बिहार सरकार के नियमों के मुताबिक काम नहीं करने का आरोप लगाया है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि कई मामलों में सरकार के कार्य संहिता के हिसाब से काम नहीं कराए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar: केके पाठक पर बवाल! चंद्रशेखर के बाद अब रत्नेश सदा ने उठाए सवाल, BJP ने CM नीतीश को लेकर क्या कहा?