पटना: पूरे भारतवासियों के लिए आज का दिन बड़ा है. बुधवार (23 अगस्त) की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान-3 चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग शुरू करेगा. इसको लेकर देश भर में पूजा-पाठ और दुआएं की जा रही हैं कि यह सफल लैंडिंग हो सके. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.


'बापू परीक्षा परिसर' का उद्घाटन करने पहुंचे थे नीतीश


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े परीक्षा परिसर 'बापू परीक्षा परिसर' का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. परीक्षा परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया. 'बापू परीक्षा परिसर' का उद्घाटन करने के बाद परीक्षा परिसर का नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. इस पूरे कार्यक्रम के बाद नीतीश कुमार जब मीडिया से बात कर रहे थे तो वह चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर किए गए सवाल शायद समझ नहीं पाए और वे अपने बगल में खड़े जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी से ही पूछने लगे.


इसके बाद मंत्री अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को कान में चंद्रयान 3 की लैंडिंग को लेकर पूरी बात बताई. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी बात समझी तब उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि अच्छी बात है.  


चंद्रयान को लेकर बिहार में कई जगहों पर पूजा-पाठ शुरू


इधर चंद्रयान 3 को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है. चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए बिहार में भी अलग-अलग जगहों पर पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंडितों ने बुधवार को पूजा की. रुद्राभिषेक भी कराया गया. हवन-पूजन के साथ प्रार्थना की गई की सफल लैंडिंग हो. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए राजधानी पटना में बीजेपी नेता कृष्ण कुमार कल्लू के द्वारा वेद विद्यालय के छात्रों के साथ हवन किया गया.


यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान 3 की सफलता के लिए ISRO वैज्ञानिक के घर पूजा, पिता ने बताई ये खास बात