छपराः ज्वेलरी शॉप में बाइक सवार अपराधियों दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. मामला छपरा के मढ़ौरा का है. छह से सात की संख्या में पहुंचे अपराधी पहले आरके ज्वेलर्स में घुसे और फायरिंग करने लगे. इस दौरान दुकान के मालिक और स्टाफ को गोली मार दी. पटना ले जाने के क्रम में स्टाफ अनिल कुमार यादव की मौत हो गई. वहीं मौके से गहना लेकर अपराधी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


स्टाफ को सिर में लगी थी गोली
घटना की सूचना मिलने के बाद मढ़ौरा थाने की पुलिस और डीएसपी इंद्रजीत मौके पर पहुंचे. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.  गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छपरा रेफर कर दिया. इसके बाद यहां से भी पटना के लिए रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में अनिल कुमार यादव (27 वर्ष) की मौत हो गई. अनिल के सिर में गोली लगी थी. इसकी वजह से उसकी हालत गंभीर थी. दुकान के मालिक ब्रजभूषण प्रसाद को हाथ में गोली लगी है. 


यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में दीवार गिरने से एक महिला और दो बच्चों की दबकर मौत, एक ही परिवार के हैं सभी, खेलने के दौरान हादसा


रकम का आकलन नहीं 
आभूषण से भरे बैग समेत नकद भी ले गए हैं. कुल कितने की लूट हुई है इसका पता नहीं चला है. घायल व्यवसायी के बयान लिया जाएगा और उसके बाद जांच की जाएगी. इधर, लूट की घटना के बाद मढ़ौरा के कारोबारियों में दहशत का मााहौल है. आक्रोश में आसपास की सभी दुकानें बंद हो गई हैं. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


हथियार लहराते हुए हो गए फरार
बता दें कि इन दिनों लगातार अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. एक बार फिर मढ़ौरा में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुला चैलेंज कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बाइक पर सवार होकर छह से सात की संख्या में लुटेरे आए थे. घटना को अंजाम देकर आसानी से हथियार लहराते हुए सभी फरार हो गए.


यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav Health Update: लगातार खराब हो रही लालू यादव की किडनी, डॉक्टरों ने कहा- डायलिसिस जरूरी