Bihar Crime News: छपरा में दबंगई! SDO पत्नी के बॉडीगार्ड से पति ने युवक को पिटवाया, जानें मामला
Bihar News: पूरा मामला बीते रविवार (07 अप्रैल) की शाम का है. एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह ने स्वीकार किया है कि पिटाई करवाई गई है. पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी से शिकायत की बात कही है.
![Bihar Crime News: छपरा में दबंगई! SDO पत्नी के बॉडीगार्ड से पति ने युवक को पिटवाया, जानें मामला Chapra Man Got The Young Man Beaten By His Bodyguard of SDO Wife ANN Bihar Crime News: छपरा में दबंगई! SDO पत्नी के बॉडीगार्ड से पति ने युवक को पिटवाया, जानें मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/aacbeaf61f697d1cbad90f56891da80a1712637206842169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chapra News: मढ़ौरा की एसडीओ डॉ. प्ररेणा सिंह के पति रितेश कुमार सिंह पर एक युवक की पिटाई करवाने का आरोप लगा है. आरोप है कि रितेश कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के बॉडीगार्ड को बुलाया और एक युवक सौरव कुमार की उन्होंने पिटाई करवा दी. इससे युवक घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. आरोप है कि पिटाई करवाने के बाद धमकी दी कि झूठे केस में फंसा दिया जाएगा.
क्या है मामला?
पूरा मामला बीते रविवार (07 अप्रैल) की शाम का है. बताया जाता है कि एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह के पति रितेश कुमार सिंह अपनी बच्ची को लेकर मढ़ौरा थाना ग्राउंड में गए थे. ग्राउंड में कहीं गड्ढा था जिसके चलते उनकी बच्ची की साइकिल फंस गईं और बच्ची गिर गई. इसके बाद उन्होंने ग्राउंड में खेल रहे कुछ लड़कों को बुलाया और पूछने लगे कि गड्ढा किसने करवाया है. बांस किसने लगवाया है? इस पर लड़कों ने एक स्थानीय कोच सौरव कुमार का नाम लिया. इसके बाद जानकारी मिलने पर युवक ग्राउंड पहुंच गया. यहीं बातचीत के दौरान मामला बढ़ गया और युवक की पिटाई करा दी गई.
जख्मी युवक ने क्या कहा?
इस पूरी घटना पर जख्मी सौरव कुमार ने कहा कि मढ़ौरा एसडीओ के पति रितेश कुमार सिंह ने ग्राउंड में रखे बांस को उखड़वा दिया. ग्राउंड में मौजूद बच्चे पूछने लगे कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. इस पर रितेश कुमार आग बबूला होते हुए चिल्लाने लगे. सौरव ने कहा कि वह पहुंचने के बाद अपनी बात रखी लेकिन किसी ने नहीं सुना. कहने लगे कि हम लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं. इसी बीच एसडीओ का बॉडीगार्ड प्रदीप कुमार आया और गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़ लिया. फिर डंडे से पीटा गया है.
युवक ने कहा कि सरकारी काम मे बाधा डालने और झूठा केस करने की धमकी भी दी गई. घायल होने के बाद वह पीएचसी पहुंचा और इलाज कराया. एक आरोप पर सौरव ने कहा कि हम लोग शराब नहीं पीते हैं.
एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह ने दी सफाई
इस मामले में मढ़ौरा एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवास के पीछे मैदान है. बार-बार शिकायत आती है कि कभी कुछ लोग लाइट का स्विच ऑफ कर देते हैं. लाइट नोच कर ले जाते हैं. रात में दारू पीते हैं. हम शाम में लगभग 7:30 से 8:00 बजे हम लोग घूमने गए थे. उसी दौरान वो लोग पकड़ाया तो बहस करने लगा. हम लोग मारे हैं.
उधर पीड़ित युवक ने इस मामले में डीएम से शिकायत करने की बात कही है. सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि ये ऐसी खबर फिलहाल मेरे पास नहीं आई है. मैं इस मामले का पता कर लेता हूं.
यह भी पढ़ें- Radha Mohan Singh: 'निषादों की बात करते हैं तो...', राधा मोहन सिंह ने मुकेश सहनी को दिया खुला चैलेंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)