Bihar Crime: छपरा में किशोर की निर्मम हत्या, चाकू गोदने के बाद चेहरे पर तेजाब डाला, मदनसाठ में लाश मिली तो मचा हड़कंप
Chapra News: शव की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता गांव निवासी भूषण सिंह के बेटे आयुष कुमार सिंह के रूप में हुई है. आयुष ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
छपराः बिहार के छपरा में गुरुवार की रात एक किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई. ना सिर्फ चाकू गोदा गया बल्कि हत्या करने वालों ने किशोर पर तेजाब भी डाला है. हत्या के बाद शव को बदमाशों ने दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनसाठ गांव के पूरब में स्थित बाघाकोल चंवर में फेंक दिया. सुबह जब लोग गेहूं काटने के लिए गए तो शव देखने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पहचान नहीं हुई तो लोगों ने दाउदपुर थाने की पुलिस को इसके बारे में सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद दाउदपुर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, इंटरनेट मीडिया पर फोटो शेयर होने के बाद इसके बारे में किशोर के गांव तक बात पहुंच गई. शव की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता गांव निवासी भूषण सिंह के बेटे आयुष कुमार सिंह के रूप में हुई है. आयुष ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी. उसकी उम्र 16 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार शिक्षक नियोजन: फर्जी सर्टिफिकेट को लेकर फिर सामने आया मामला, पहले से ही कई लोगों पर दर्ज है प्राथमिकी
शरीर पर चाकुओं से कई बार वार
अब तक हत्या के पीछे क्या वजह है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. युवक के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा चाकू या किसी धारदार हथियार के निशान हैं. बदमाशों ने शव की पहचान मिटाने के लिए हत्या के बाद चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. आंखों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
एक फोन और गायब हो गया किशोर
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर से किशोर गायब था. दोपहर में उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था उसके बाद वह कहीं चला गया. इसके बाद लौटकर नहीं आया. घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने दाउदपुर थाना जाकर शव की पहचान की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.
बुझ गया घर का एकलौता चिराग
बताया जाता है कि भूषण सिंह का बेटा आयुष इकलौता था. गुरुवार तक घर में सब कुछ ठीक था. जब देर शाम तक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की पर वह कहीं नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह शव मिलने की जानकारी हुई. इसके बाद कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजन शोक में डूबे हैं.