छपराः बिहार के छपरा में बुधवार की अल सुबह एक पेट्रोल पंप से करीब आठ लाख रुपये की लूट हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. पांच की संख्या में आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को बंधक बनाया. पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सुबह-सुबह हुई इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया.


बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित इंडियन पेट्रोल पंप की यह घटना है. स्थानीय लोगों की मानें तो पांच की संख्या में अपराधी आए थे, जिन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, यह पेट्रोल पंप गरखा निवासी अजय राय का बताया जा रहा है. पेट्रोल पंप पर दीनदयाल राय को मैनेजर के रूप में रखा गया था. बुधवार की अल सुबह पेट्रोल पंप पर बने कार्यालय के पीछे वाले दरवाजे से बदमाश घुसे और पेट्रोल पंप के मैनेजर दीनदयाल राय को बंधक बना लिया. लूट का विरोध करने पर पिस्टल की बट से सिर पर वार किया गया जिससे मैनेजर घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी फरार हो गए.


जांच के बाद पता चलेगा कितने की हुई लूट


घटना की सूचना मिलने के बाद पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. घायल मैनेजर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि अभी सिर्फ अनुमान लगाया गया है कि आठ लाख की लूट हुई है. जांच के बाद यह साफ होगा कि आखिर कितने रुपये की लूट हुई है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना के एडिशनल एसएचओ विकास सिंह ने बताया कि करीब आठ लाख रुपये की लूट की बात कही जा रही है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


Kartikeya Singh Profile: 2022 में पहली बार MLC बने कार्तिकेय सिंह, अनंत सिंह के हैं बेहद 'खास', जानिए हिस्ट्री


Bihar News: 20 लाख रोजगार वाला वादा कैसे पूरा करेंगे CM नीतीश कुमार? भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने दिया फॉर्मूला