छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के पास शुक्रवार की शाम बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस बल के दो जवान चाकू लगने से घायल हो गए. बदमाशों ने जवानों पर चाकू से हमला किया था. घायल जवानों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. घायल हुए जवानों में विवेकानंद यादव और अजित कुमार हैं.


घायल जवान ने बताया कि पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़ने गई थी इसी दौरान उधर से उन्होंने हमला कर दिया. चाकू से मारकर घायल किया है. इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे. जवानों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर के पास तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पैंथर पुलिस की टीम को शक हुआ तो पकड़ने के लिए चली गई. तीनों का पीछा करना शुरू किया गया तो सबने हमला कर दिया. एक सिपाही की बांह और दांई ओर पंजरे में वहीं दूसरे को भी पंजरे में चाकू लगा है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय जैसी घटना नालंदा में होती तो क्या CM नीतीश कुमार का यही रवैया रहता? BJP ने पूछे सवाल


पूरी घटना की हो रही है जांच


इस पूरी घटना को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एडिशनल एसएचओ विकास सिंह ने बताया कि घटना रात की है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा कि तीन युवक पुलिस को देखकर भाग रहे थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जिसके चलते यह घटना हुई है. पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे थे. पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है. हमले के बाद वो वहां से भाग गए लेकिन एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर पल भर में किया डिलीट, जानिए ऐसा क्या लिख दिया जिसे हटाना पड़ा