छपरा के SP और DM ने पहले बताया ठंड से मौत, अब ले लिया यू-टर्न, कहा- जहरीली शराब भी हो सकती है वजह, SHO और चौकीदार सस्पेंड
अब तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया था. लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं, इल मामले में थाना के एसएचओ और चौकीदार पर कार्रवाई भी की गई है.
छपरा: बिहार के छपरा जिले में पांच लोगों की संदिग्ध में मौत मामले में एसपी संतोष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने मकेर के थानाध्यक्ष और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि गुरुवार की सुबह तक केवल एक शख्स की मौत की बात कह रहा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने देर शाम पीसी की. पीसी में जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने ये स्वीकार किया कि मकेर थाना क्षेत्र के अमनौर प्रखंड में पांच लोगों की मौत हुई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार
पीसी में ये बताया गया कि पांच लोगों की मौत की घटना सही है. अभी तक मौत संदिग्ध अवस्था में मानी जा रही है. दो लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. उसके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों से मौत हुई है. हालांकि, मौत शराब पीने से हुई है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना सही है.
Bihar Politics: सहनी ने BJP पर किया पलटवार, कहा- बिना चार विधायकों वाली पार्टी के नहीं चलेगी सरकार
बता दें कि अब तक इस मामले में प्रशासन की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया था. लेकिन अब ये स्पष्ट हो गया है कि पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं, इल मामले में थाना के एसएचओ और चौकीदार पर कार्रवाई भी की गई है. मालूम हो कि जिले के मकेर थाना के अमनौर प्रखंड में बीते दिनों पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि सभी की जहरीली शराब पीने के बाद मौत हुई है.
मिनी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन
गौरतलब है कि घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई थी. ऐसे में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और जिलाधिकारी राजेश मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने शराब माफिया मुन्ना महतो के घर से बड़ी संख्या में शराब बरामद की. वहीं, मिनी शराब फैक्ट्री का भी उद्भेदन हुआ है. बता दें कि मुन्ना महतो बड़ा शराब माफिया है और वो चार बार पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -