छपरा: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल परिचालन को बंद कर दिया गया था. अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है तो रेल मंत्रालय ने भी ट्रेनों के परिचालन को शुरु कर दिया है. छपरा जंक्शन की बात करें तो नई दिल्ली के लिए कई ट्रेनें चल रही हैं. लेकिन पटना, बनारस, गोरखपुर जैसे मुख्य शहरों के लिए रेलवे ने अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया है, जिससे आम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.


क्या है प्रवासी मजदूरों की परेशानी


लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से अपने-अपने घर लौटे थे. वहीं अब एक बार फिर रोजगार की तलाश में वो परदेश का रुख कर रहे हैं. ऐसे में इनकी परेशानी यह है कि ट्रेनों के सीमित परिचालन की वजह से इन्हें बसों का सहारा लेना पड़ रहा है, जो इनकी जेबों पर बहुत भारी पड़ रहा है. इनकी मानें तो रेल प्रशासन अगर इन्हें वेटिंग टिकट पर पहले की तरह सफर करने दे तो इनकी मुश्किलें आसान हो जाएंगी. साथ ही लोगों की मांग है कि जनसेवा सारनाथ और पैसेंजर जैसे ट्रेनों का भी परिचालन जल्द शुरू कर दिया जाए, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.


वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की परेशानी


बता दें कि इन दिनों लोगों की एक बड़ी समस्या ये भी है कि ट्रेनों से सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर रहे हैं. वेटिंग टिकट वाले लोग ट्रेनों से या तो उतारे जा रहे हैं या फिर टीटी से उलझते नजर आ रहे हैं क्योंकि रेलवे बोर्ड ने गाइडलाइन जारी किया है कि सिर्फ कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर पाएंगे.


यात्रियों ने की यह मांग


रेल यात्रियों का कहना है कि हम से उचित भाड़ा लेकर हमें सफर करने की छूट दी जाए. लेकिन सरकारी गाइडलाइन के कारण रेल कर्मी भी मजबूर हैं. यात्रियों का आक्रोश इस बात पर है कि जब कई अन्य ट्रेनें चल रही हैं, तो फिर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन क्यों बंद है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेल प्रशासन ट्रेनों का परिचालन करती है तो जहां रेल राजस्व में बढ़ोतरी होगी, वहीं यात्रियों की भी मुश्किले आसान हो जाएंगी.


छपरा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में टिकट उपलब्धता की सूची इस प्रकार है-


09046 ताप्ती गंगा 191वेटिंग
02670 छपरा चेन्नई 190 वेटिंग
02561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट 59वेटिंग
02553 वैशाली सुपर फास्ट147 वेटिंग
02565 बिहार संपर्क सुपरफास्ट 105 वेटिंग
01062 पवन एक्सप्रेस नो रूम 20 तक
04673 सहीद एक्सप्रेस 80 वेटिंग
04649 सरयू जमुना 162 वेटिंग
05909 अवध असम 60 वेटिंग
09052 श्रमिक एक्सप्रेस 21 तक नो रूम