Jehanabad News: मद्य निषेध विभाग की सिपाही परीक्षा में पकड़े गए पांच 'मुन्ना भाई', चीटिंग का जुगाड़ देख चौंक गई पुलिस
चार परीक्षा केंद्रों पर से कुल पांच लोगों को पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने और करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से चार अभ्यर्थी हैं.
![Jehanabad News: मद्य निषेध विभाग की सिपाही परीक्षा में पकड़े गए पांच 'मुन्ना भाई', चीटिंग का जुगाड़ देख चौंक गई पुलिस Cheaters caught in constable examination of Prohibition Department, police were shocked to see the cheating ann Jehanabad News: मद्य निषेध विभाग की सिपाही परीक्षा में पकड़े गए पांच 'मुन्ना भाई', चीटिंग का जुगाड़ देख चौंक गई पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/f5dbb88473f44f948fe0447bfefdd216_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार मद्य निषेध विभाग की ओर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को प्रदेश के जहानाबाद जिले में पांच फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया. इन अभ्यर्थियों ने पुलिस बनने से पहले चीटिंग के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि वे परीक्षा हॉल से सीधे सलाखों के पीछे पहुंच गए. पकड़े गए पांचों 'मुन्ना भाइयों' पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि 365 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में राज्य भर के 2 लाख 77 हजार, 288 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
ब्लूटूथ डिवाइस से कर रहे थे चीटिंग
बता दें कि जिले में चार परीक्षा केंद्रों पर से कुल पांच लोगों को पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने और करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से चार अभ्यर्थी हैं, जो परीक्षा हॉल के अंदर बैठ कर ब्लूटूथ डिवाइस से चीटिंग कर रहे थे. वहीं, एक मुन्ना भाई है, जो दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था.
पकड़े गए लोगों में जहानाबाद के सुजौला गांव का किसलय कुमार, कल्पा ओपी के गोनसा गांव का मुकेश कुमार, मखदुमपुर थाना के तिलकई गांव का अविनाश कुमार, टेहटा ओपी के सरेन गांव का सुनील कुमार और नगर थाना के सिकरिया गांव का मोहित कुमार शामिल है. इनमें से सुनील कुमार दूसरे लड़के की जगह परीक्षा दे रहा था. जबकि अन्य चार ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल कर रहे थे.
क्या कहती है पुलिस
बहारहाल, पकड़े गए पांचों मुन्ना भाई नगर थाने की हवालात की हवा खा रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि इन लोगों पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)