(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anand Mohan News: आनंद मोहन की रिहाई पर 'जी कृष्णय्या' की होने लगी चर्चा, पूर्व MP के बेटे चेतन आनंद ने दी प्रतिक्रिया
Anand Mohan: आनंद मोहन मामले में जी कृष्णैया की हत्या को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर आनंद मोहन के बेटा चेतन आनंद ने बयान दिया है.
पटना: बिहार की राजनीति में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है, ये नाम आनंद मोहन का है. आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई पर बिहार की राजनीति में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, आनंद मोहन की रिहाई पर आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) ने कहा कि हम जी कृष्णैया (G. Krishnayya) के परिवार से पहले ही मिलना चाहते हैं, लेकिन ये शादी पहले हो जाए. अनुमति अगर दी जाए तो आज ही मिल सकते हैं.
आनंद मोहन इस मामले में निर्दोष हैं- लवली आनंद
वहीं, जी कृष्णैया की हत्या पर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा है कि जी कृष्णैया की हत्या का दर्द हमें भी है. अगर यह घटना आनंद मोहन के सामने होती तब वे कभी ऐसा नहीं होने देते. हम उनकी रक्षा करने की पूरी कोशिश करते. जी कृष्णैया की हत्या हुई तो दो परिवार को सबसे ज्यादा दर्द हुआ. हम लोग को भी काफी कष्ट हुआ, सब लोग जानते हैं कि आनंद मोहन इस मामले में निर्दोष हैं.
बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरा
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई हो गई है. गुरुवार की सुबह 6.15 बजे उन्हें जेल से छोड़ा गया है. इस रिहाई को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. इस पर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही और जमकर हमला बोल रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया. उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार के अपराधियों को जेल से मुक्त कराने के मॉडल पर सहमत हैं? राज्य और देश की जनता को इस मॉडल का जवाब चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लालू-नीतीश ने पहले आनंद मोहन को सताया, जवानी खत्म कर दी, अब आंसू बहा रहे', बोले मंत्री अश्विनी चौबे