Chetan Anand News: शिवहर विधायक चेतन आनंद ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार (27 नवंबर) को उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए सवाल उठाया कि चिराग पासवान एनडीए में हैं या नहीं? इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है. चेतन आनंद के आरोपों से सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या एनडीए में सब ठीक नहीं है? दूसरी ओर उन्होंने (चेतन) अपने पोस्ट में जन सुराज का भी नाम लिया है.
चेतन आनंद ने फेसबुक पर लिखा, "सच में अब वह समय आ गया है कि चिराग जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो एनडीए में हैं भी या नहीं? मांझी जी द्वारा खाली एनडीए की सिर्फ एक सीट थी इमामगंज जहां एनडीए की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा फंसी थी. दीपा मांझी जी के सामने कोई जितेंद्र पासवान खड़े थे. वह 37 हजार वोट ले आते हैं! यह बताता है कि या तो आप इसलिए नहीं गए कि आप वहां वोट ट्रांसफर नहीं करा सकते थे, या आप जीतन राम मांझी जी को उनके घर में उन्हें नीचा दिखाना चाहते थे, या फिर जन सुराज से अंदरखाने आपकी कोई 'डील' थी!"
'आप अपना स्टैंड क्लियर कीजिए': चेतन
चिराग पासवान को लेकर आगे अपने पोस्ट में चेतन आनंद लिखते हैं, "गत संसदीय चुनाव में आप तीन-तीन बार शिवहर का कार्यक्रम लगवाकर, हेलीपैड बनवाकर नहीं आते हैं. ऐसा कर आप क्या संदेश दे रहे थे! क्या हाजीपुर में राजपूतों ने आपको वोट नहीं किया? आप बार-बार बुलाने पर भी इमामगंज नहीं आते हैं, क्यों? क्या दीपा मांझी दलित नहीं हैं, या भविष्य में आपको मांझी वोट नहीं चाहिए! मेरी सलाह है, सच का सामना कीजिए. आप अपना स्टैंड क्लियर कीजिए."
'साथ में हैं भी और नहीं भी... ऐसा नहीं चलेगा'
अंत में चेतन आनंद ने लिखा, "साथ में हैं भी और नहीं भी ऐसा नहीं चलेगा. याद रखें, कभी अटल जी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार को बचाने के लिए मेरे पिता जी सामने आए थे और आज जरूरत पड़ी तो नीतीश जी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बचाने मैं सामने आया. हम कोई सड़क छाप नहीं हैं. एक जिंदा कौम के नेता हैं. अमर्यादित भाषा और टिप्पणी कहीं महंगा सौदा न साबित हो."
यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Winter Session 2024: 'नीतीश चुप्पी तोड़ें, वक्फ के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो', विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन