छपरा: बिहार के छपरा में एक पुलिस कर्मी ने अपने सरकारी पिस्‍टल से खुद को गोली मार ली. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक प्रवीण चौधरी सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह के आवास पर तैनात था. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. हालांकि हत्‍या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. 


बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार सिंह सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह के आवास पर तैनात था. इसी बीच मंगलवार को दोपहर में उसने खुद को गोली मार ली. इसके बाद वहां पर तैनात अन्‍य पुलिस कर्मी उसे इलाज के लिए सदर अस्‍पताल लेकर आए. जहां उसकी मौत हो गई. प्रवीण चौधरी ने सरकारी पिस्‍टल से खुद को गोली मारी. मामले की जांच में फ‍िलहाल पुलिस जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में स्‍वर्ण व्‍यवसायी की हत्‍या पर पशुपति कुमार पारस का बेतुका बयान, बड़े राज्‍य का हवाला देकर कही ये बात


अस्‍पताल पहुंचकर एसपी ने ली घटना की जानकारी 


सूचना मिलते ही सारण एसपी संतोष कुमार सदर अस्‍पताल पहुंच गए और मामले की जानकारी ली. उन्‍होंने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक पुलिसकर्मी का नाम प्रवीण चौधरी है. वह सदर एसडीओ के आवास पर सुरक्षा में तैनात था. गंभीर हालत में उसे एसडीओ आवास पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि विभिन्‍न स्‍त्रोतों से जानकारी मिली है पारिवारिक विवाद के बाद पुलिस कर्मी ने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जांच के बाद ही पूरा मामला स्‍पष्‍ट हो पाएगा. 


ये भी पढ़ें- Agnipath Row: 'अग्निपथ' को लेकर RJD-JDU एक साथ! तेजस्‍वी के ऐलान के बाद नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री-विधायक भी नहीं पहुंचे सदन