छपरा की दिव्या का कमाल, UPSC की परीक्षा में 79वां रैंक लाकर राज्य का नाम किया रौशन
देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी में बिहार की दिव्या ने 79वां रैंक लाकर देश भर में बिहार का नाम रौशन किया है. दिव्या का शुरू से ही सिविल सर्विस जाने का सपना था.
छपरा: देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी का परिमाण मंगलवार को घोषित किया गया. इस बार भी परीक्षा में बिहारी छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. बिहार के छपरा के जलालपुर प्रखंड के कोठेया गांव निवासी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह और मंजुला प्रभा की बेटी इंजीनियर दिव्या शक्ति ने यूपीएससी में 79वां स्थान पाकर प्रखंड और जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और देश में अपना नाम रौशन किया है.
इस बात की जानकारी देते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जलालपुर के पूर्व प्राचार्य देवेंद्र सिंह, पूर्व शिक्षक और चाचा नरेंद्र सिंह और डॉक्टर ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि दिव्या शुरू से ही प्रतिभाशाली थी और उसका लक्ष्य भी सिविल सर्विस ही था. डीपीएस, बोकारो से प्लस टू करने के बाद दिव्या ने आईआईटी बिट्स पिलानी से बीटेक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद वह सिविल सर्विस के परीक्षा की तैयारी में लग गई और आज सफल भी हुई.
दिव्या की यूपीएससी में सफलता की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली उनके बीच खुशी की दौड़ गई. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. केवल घर के ही गांव भर के लोग दिव्या को उसकी सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मांझी विधायक विजय शंकर दुबे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ.आजाद ब्रजेंद्र के हवाले से दिव्या को यूपीएससी में 79वां रैंक लाने पर बधाई दिया है.