Bridge Collapsed: छपरा में पुल टूटा तो DM ने किया इनकार, abp बिहार पर खबर चली तो मौके पर भागे-भागे पहुंचे
Bihar Bridge Collapsed: बिहार के छपरा में 24 घंटे में तीन पुल क्षतिग्रस्त हो गए. इस मामले पर एबीपी न्यूज़ ने जिलाधिकारी से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं
![Bridge Collapsed: छपरा में पुल टूटा तो DM ने किया इनकार, abp बिहार पर खबर चली तो मौके पर भागे-भागे पहुंचे Chhapra DM Denied The Collapse of Bridge When News Flash on ABP Bihar He Reached on Spot ANN Bridge Collapsed: छपरा में पुल टूटा तो DM ने किया इनकार, abp बिहार पर खबर चली तो मौके पर भागे-भागे पहुंचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/5d587637dba281807f7ce320df72fbcf1720143781969169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bridge Collapsed in Bihar: बिहार के छपरा में दो दिनों में तीन पुल ध्वस्त हो गए. बुधवार (03 जुलाई) को पहला पुल छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के ढोढ़ा नाथ मंदिर के पास टूटा था. दूसरा उससे 500 मीटर की दूरी पर सारण गांव में टूटा और तीसरा पुल गुरुवार (04 जुलाई) को सारण के बनियापुर प्रखंड की सरैया पंचायत में गिरा था. इस तरह करीब 24 घंटे में जिले में तीन पुल क्षतिग्रस्त हो गए. तीन पुल गिरने के बाद भी छपरा के जिलाधिकारी ने ऐसी खबरों से गुरुवार को इनकार कर दिया. एबीपी बिहार पर जब गुरुवार को खबर चली तो डीएम अमन समीर मौके पर पहुंचे.
इससे पहले गुरुवार को ही इस मामले पर जब एबीपी न्यूज़ ने जिलाधिकारी अमन समीर से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, ना ही कोई पुल टूटा है. इसके बाद जब खबरें चलीं तो जिलाधिकारी अमन समीर सारण के बनियापुर में टूटे हुए पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां सरैया पंचायत की गंडकी नदी पर बना पुल टूट ध्वस्त हो गया है. डीएम ने स्थल का निरीक्षण किया.
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण प्रमंडल को संयुक्त रूप से जांच का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी अमन समीर ने उक्त नदी पर बने सभी पुल-पुलिया की अपडेट स्थिति की जांच करने का निर्देश भी दिया है.
डीएम अमन समीर ने दिए ये निर्देश
इसके साथ ही जिलाधिकारी अमन समीर ने मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत सारण तटबंध का भी निरीक्षण किया. बाढ़ नियंत्रण के लिए बाढ़ अवधि में सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में बाढ़ निरोधी सभी सामग्री रखने और सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त श्रमिकों एवं संबंधित एजेंसियों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा. वहीं कटाव के संबंध में अविलंब एक्शन लेने और संदर्भित स्थल के मजबूतीकरण के लिए योजना तैयार कर विभाग में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें- Chhapra Bridge Collapsed: छपरा में गिर गए 3 पुल... 24 घंटे में तीन जगहों पर हुई घटना, DM को पता भी नहीं!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)