छपरा: छपरा के तरैया सारण थाना क्षेत्र के सानी खराटी बिंद टोली में बुधवार की शाम में फिर भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. इस भीषण अग्निकांड में लगभग एक दर्जन से अधिक मकानों के चपेट में आने की आशंका है. फिलहाल घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फायर ब्रिगेड की छोटी और बड़ी गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं.

  


हालांकि आग इतनी भयावह थी कि फौरन इस पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा था और आग धीरे-धीरे बढ़ती गई जिससे एक दर्जन से अधिक घर इस अगलगी की चपेट में आ गए.


आग के कारणों का पता नहीं चल पाया 


आग किन कारणों से लगी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं घटना की सूचना पर मढ़ौरा फायर ब्रिगेड से दो बड़ी गाड़ियां और तरैया, पानापुर, मसरख समेत अन्य थानों से चार छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास कर रही थी.


वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दलबल के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए. बता दें कि विगत एक माह के अंदर सानी खराटी बिंद टोली गांव में ही अगलगी की यह दूसरी घटना है. गत सप्ताह हुए अगलगी की घटना में लगभग 16 लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया था. इसमें पीड़ित परिवार का सबकुछ जलकर खत्म हो गया था. अभी उस अगलगी की धुंआ पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि फिर उसी गांव में आगलगी की घटना ने वहां के लोगों को फिर से झकझोर कर रख दिया है. 


क्या कहती हैं तरैया की अंचलाधिकारी?


तरैया की सीओ अंकु गुप्ता ने बताया कि पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. दोनों वक्त का भोजन दिया जाएगा. राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि अग्नि पीड़ितों की सूची तैयार कर क्षति का आकलन करते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दें ताकि जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता मुहैया कराई जा सके.


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: प्रजापति सम्मेलन में कांग्रेस नेता कन्हैया पहुंचे तो तेजस्वी ने बनाई दूरी, साथ में मंच साझा को लेकर उठने लगे सवाल