Chhapra Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग से छपरा में सैकड़ों लोग बीमार, भोज में खाना खाने के बाद मचा हड़कंप
Food Poisoning: छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र का मामला है. मटकोर में लोगों ने सोमवार की रात खाना खाया था. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने लगी. किसी को पेट दर्द तो किसी को उल्टी होने लगी.
छपरा: पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर खिड़ी टोला में मंगलवार को सैकड़ों लोग फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हो गए. सोमवार की रात एक भोज में खाना खाने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे. मटकोर में लोगों ने चावल, दाल और सब्जी खाई थी. रात में खाना खाने के बाद मंगलवार की सुबह कुछ लोगों को पेट-दर्द और उल्टी होने लगी. देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी. इसके बाद हड़कंप मच गया.
रेफरल अस्पताल तरैया से भी बुलाई गई टीम
फूड पॉइजनिंग की बात की जानकारी जैसे ही स्थानीय प्रशासन को मिली तो जांच के लिए तैयारी शुरू की गई. सूचना पाकर पीएससी पानापुर के प्रभारी चिकित्सक कुमार गौरव के नेतृत्व में मेडिकल टीम प्रभावित गांव में पहुंची. यहां टीम ने पीड़ितों का इलाज शुरू कर दिया. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दी गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफरल अस्पताल तरैया से भी चिकित्सकों की टीम को बुलानी पड़ी.
इस दौरान तरैया, पानापुर और मसरक से आधा दर्जन एंबुलेंस मंगाई गई. गंभीर रूप से पीड़ित ओमप्रकाश सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी, सतीश सिंह की पुत्री रितिका कुमारी, रीता देवी एवं रणधीर सिंह को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य लोगों का पानापुर पीएचसी एवं रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज चल रहा है.
कीटनाशक दवाओं का हो सकता है असर
मटकोर में आलू, बैगन पालक और अदौरी की सब्जी बनी थी. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि खराब अदौरी के कारण तबीयत बिगड़ी गई हो. वहीं कुछ लोग बैंगन एवं पालक पर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के कारण इसके विशक्त हो जाने की आशंका जता रहे हैं. इधर, पानापुर मेडिकल ऑफिसर कुमार गौरव ने कहा कि 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी है.
यह भी पढ़ें- Watch: छुप-छुप कर मिलते थे दो प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा तो हुआ बवाल, जानिए कैसे हुई शादी, रोहतास का मामला