Chhapra Lynching: छपरा में बीफ बेचने के आरोप में भीड़ ने शख्स को पीटा, इलाज के दौरान मौत, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार
Bihar Crime News: होली के दिन भीड़ ने शख्स पर हमला किया जिसमें एक युवक भागने में सफल हो गया. मृतक शख्स सीवान का रहने वाला था.
![Chhapra Lynching: छपरा में बीफ बेचने के आरोप में भीड़ ने शख्स को पीटा, इलाज के दौरान मौत, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार Chhapra Lynching: Man thrashed by mob Alleged selling beef in dies during treatment, 3 arrested including sarpanch ann Chhapra Lynching: छपरा में बीफ बेचने के आरोप में भीड़ ने शख्स को पीटा, इलाज के दौरान मौत, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/68f721791a1e0558e19b9da38a20951d1678427722558576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपरा: बिहार के छपरा से होली के दिन मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बीफ़ सप्लाई करने के आरोप में एक शख्स की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना बुधवार की है. होली के दिन दोपहर में रसूलपुर थाना क्षेत्र के योग्य गांव के मस्जिद के पास दो लोगों को प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया था. विवाद हुआ तो ग्रामीणों ने पीटना शुरू कर दिया जिसमें एक भागने में सफल रहा और एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने गुरुवार को मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सरपंच के बोलने के बाद ग्रामीणों ने की पिटाई
बताया जाता है मृतक शख्स सीवान का रहने वाला था. उसके साथ छपरा पहुंचे भतीजे ने बताया कि जैसे ही गांव में वो लोग पहुंचे, सरपंच ने दूर से ही देख कर कहा कि इनको पकड़ो और फिर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान कई लोग मौजूद थे. लोगों को देखकर वो डर गया. लोगों ने वहीं उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के योग्य गांव के मस्जिद के पास दोपहर दो लोगों ने प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए थे. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आपस में उनकी कहासुनी होने लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटना शुरू कर दिया.
साथ आया भांजा भागने में रहा सफल
उधर, दूसरा व्यक्ति खुद को छुड़ाकर भागने में सफल रहा. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने मांस की सूचना रसूलपुर थाना को दी जिसके बाद स्थानीय रसूलपुर थाना प्रभारी ने व्यक्ति को भीड़ से छुड़ाकर सीवान के घरौंदा थाना को सौंप दिया. उधर, युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सीवान के सदर अस्पताल रेफर कर दिया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं स्थिति को गंभीर देखते हुए इलाज के दौरान बुधवार को युवक की मौत हो गई.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बताया गया कि 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने जोगिया गांव के सरपंच सुनील कुमार सिंह समेत दो लोग रवि साह और उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Katihar Acid Attack: कटिहार में जीजा से हुआ झगड़ा तो साले ने फेंका तेजाब, बहन, मां, भांजा समेत 8 घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)