पटना: छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में मुखिया प्रतिनिधि पति के लठैतों ने तीन व्यक्तियों की बेरहमी से पिटाई की थी जिसमें एक की मौत हुई थी. इस मामले ने पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है. घटना को लेकर बिहार पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. रविवार को ही पटना पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर मांझी प्रखंड क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए वीडियोग्राफर रखे गए हैं और गड़बड़ी करने वाले लोगों और उसमें संलिप्त लोगों का लगातार वीडियो बनाया जाएगा.


मुखिया पति के घर और पोल्ट्री फार्म में लगाई आग


वहीं स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जिला की पुलिस के अलावा बाहर के जिले से बीएएसपी और एसटीएफ आदि बल मंगवा कर भारी संख्या में मांझी थाना क्षेत्र प्रतिनियुक्ति की गई है. तीनों युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मांझी प्रखंड के अन्य गांव के लोग भी गुस्से में है. रविवार को आक्रोशित लोगों ने मुबारकपुर पंचायत की सीधरिया टोला में मुखिया पति विजय यादव के पोल्ट्री फार्म को आग के हवाले कर दिया था और विजय यादव के घर में भी आग लगाई गई थी. इसके अलावा तीन अन्य घरों को आग के हवाले कर दिया था. वाहनों की क्षति पहुंचाई गई थी. पुलिस पर उग्र भीड़ ने पथराव भी किया जिसमें एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए थे. हंगामा लगभग तीन घंटे तक चला था. इसके बाद पटना पुलिस मुख्यालय ने बड़ा एक्शन लिया है.


दो लोगों की गिरफ्तारी


दो फरवरी गुरुवार को मुबारकपुर पंचायत के मुखिया पति विजय यादव के कुछ लठैतों ने उनके पोल्ट्री फार्म में बंधक बनाकर जमकर लाठी-डंडे से बरसाए थे. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो व्यक्ति का पटना में अभी भी इलाज चल रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ उसके बाद मुबारकपुर के अलावा अन्य गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त अतुल राय और अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक उर्फ करण सहित कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सारण एसपी ने जांच के बाद मांझी थानाध्यक्ष देवानंद को निलंबित कर दिया है. साथ ही उपद्रव करने वाले को चिह्मित करके एफआईआर दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- Watch: मुजफ्फरपुर में लड़की को दिनदहाड़े उठाया, थाने में शिकायत नहीं, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो