Chhapra Mubarakpur Case: छपरा हिंसा में दूसरे युवक की भी मौत, पटना में तोड़ा दम, अब 10 फरवरी तक बंद रहेंगे सोशल साइट्स
Saran News: मुबारकपुर कांड को लेकर छपरा में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं, इस कांड में घायल दोनों युवकों का इलाज पटना मे चल रहा था. इसको लेकर एक नया अपडेट आया है.
पटना: मुबारकपुर में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई (Chhapra Mob Lynching) की गई थी. इस घटना में पहले ही अमितेश सिंह की मौत हो चुकी थी. पटना के एक निजी अस्पताल में अन्य दो घायल राहुल और आलोक का इलाज चल रहा था. बुधवार की रात 23 वर्षीय राहुल की भी मौत हो गई. राहुल वेंटिलेटर पर था. राहुल का ब्रेन डेड हो चुका था. वहीं, इस घटना को लेकर छह फरवरी से इंटरनेट सेवा बंद है जो आठ फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद रखना था. अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है. अब दस फरवरी रात 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
पांच दिनों से वेंटिलेटर पर था राहुल
राहुल पांच दिनों से वेंटिलेटर पर था. उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. बुधवार की देर शाम डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. इसके बाद रात करीब 11:15 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पटना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर पीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन शव को छपरा के मुबारकपुर लेकर जा सकते हैं. वहीं, मुबारकपुर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. गांव के अंदर बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है. मुबारकपुर के बॉर्डर पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बल अभी तैनात किए गए हैं. छपरा जिले में अब भी धारा 144 लागू है.
आगजनी और तोड़फोड़ की हुई थी घटना
बता दें कि कुछ दिन पहले सारण के मांझी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक मुर्गी फार्म हाउस में हाथ-पैर बांधकर तीन युवकों को कुछ लोग बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे थे. इस घटना में घायलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि अन्य दो बुरी तरह से घायल हो गए थे. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य अभियुक्त मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के इलाके में आकर आगजनी और तोड़फोड़ की थी. इसके बाद जिले में स्थिति बिगड़ गई थी. पुलिस ने इस मामले पांच नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य अभियुक्त विजय यादव फरार है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.