Chhapra Mubarakpur Case: लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सम्राट चौधरी का नीतीश पर तंज, कहा- पता ही नहीं सीएम कौन है?
Samrat Chaudhary Statement: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने मुबारकपुर हत्याकांड को लेकर सीएम को आड़े हाथों लिया.
पटना: छपरा के मुबारकपुर हत्याकांड (Mubarakpur Murder Case) को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार को लगातार घेर रही है. वही, इस मुद्दे को लेकर विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने शुक्रवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए वैसे नीतीश कुमार से क्या उम्मीद करना है? सीएम की तो इकबाल ही खत्म हो चुका है. नीतीश कुमार कहते हैं कैबिनेट विस्तार होगा लेकिन सुपर सीएम कहते हैं कि कैबिनेट विस्तार नहीं होगा. पता ही नहीं है सीएम कौन है?
नीतीश कुमार का सुशासन कहां है- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि छपरा के मुबारकपुर गावं मे तीन नौजवानों पर हमला किया गया जिसमें से दो की मौत हो गई. पिछले दस दिनों से वहा कर्फ्यू लगा है नीतीश कुमार का सुशासन कहां है? कौन से समाधान यात्रा में है. नीतीश कुमार का साशन रिमोट से चल रहा है. जंगलराज की याद आ रही है. नीतीश कुमार को तो गृह मंत्री से इस्तीफा दे देना चाहिए. यात्रा के माध्यम से सिर्फ नाटक कर रहे है. समाधान यात्रा दिखावा है.
'नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर वाले मुख्यमंत्री हैं'
विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर वाले मुख्यमंत्री हैं. रात मे गावों मे रुकिए तब हकीकत पता चलेगी. जीवन की यात्रा कर रहे है. इससे जनता का भला नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार बिहार को मुक्ति दीजिए. नीतीश कुमार बूढ़े टाइगर है जो सर्कस के लायक हैं. अब कल्याण बीघा मे कुटीया बनाकर रहे. वहीं, डीजी शोभा आहोतकर के मामले में उन्होंने कहा कि डीजीपी को संज्ञान लेना चाहिए. दोनों अधिकारोंयों से बात करनी चाहिए. डीजीपी को तुरंत करवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: मुश्किल में पड़े IPS विकास वैभव? DG शोभा अहोतकर से जुड़े मामले में नोटिस, हो सकती है कार्रवाई